संजय दत्त रियल लाइफ में भी खलनायक रहे हैं। मुंबई में सैकड़ों लोगों की मौत के लिए उन्हें भी जिम्मेदार ठहराया गया था।
संजय दत्त के खिलाफ 1993 के मुंबई विस्फोटों में हथियार रखने का दोषी ठहराया गया था। इसके लिए एक्टर को पांच साल की सजा सुनाई गई थी।
संजय दत्त जब साल 2009-2010 में जेल जाने के लिए तैयार थे, तो उनकी पत्नी मान्यता दत्त अपने जुड़वा बच्चों की उम्मीद कर रही थीं।
संजय दत्त को मालूम था कि वे अब जल्दी जेल से वापस नहीं आएंगे। इससे पहले ही वे अपनी क्लोज फ्रेंड शीबा आकाशदीप के पास पहुंचे थे, उनसे मान्यता को संभालने की रिक्वेस्ट की थी।
पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में शीबा आकाशदीप ने संजय दत्त की जेल जर्नी के दौरान उनके और एक्टर के बीच हुए कमिटमेंट के बारे में बताया है।
शीबा ने कहा कि "जब वह जेल जा रहे थे तो उन्होंने मुझे फोन किया और कहा, 'मान्यता अकेली है, मैं चाहती हूं कि तुम जाओ और उसकी देखभाल करो।'
संजय दत्त ने बताया कि उन्होंने जेल में रहते हुए खूब कसरत की, उन्होंने खुद गम में डूबने नहीं दिया। यहां उन्होंने खाना बनाना और कुछ नए काम भी सीखे थे।