वो एक्ट्रेस जिस पर भरोसा करते थे संजय दत्त, जेल जाते सौंपी जिम्मेदारी
Hindi

वो एक्ट्रेस जिस पर भरोसा करते थे संजय दत्त, जेल जाते सौंपी जिम्मेदारी

आतंकी हमले में आया संजय दत्त का नाम
Hindi

आतंकी हमले में आया संजय दत्त का नाम

संजय दत्त रियल लाइफ में भी खलनायक रहे हैं। मुंबई में सैकड़ों लोगों की मौत के लिए उन्हें भी जिम्मेदार ठहराया गया था।

Image credits: instagram
रियल विलेन बने संजय दत्त
Hindi

रियल विलेन बने संजय दत्त

संजय दत्त के खिलाफ 1993 के मुंबई विस्फोटों में हथियार रखने का दोषी ठहराया गया था। इसके लिए एक्टर को पांच साल की सजा सुनाई गई थी।

Image credits: instagram
संजय को सताई गर्भवती पत्नी की चिंता
Hindi

संजय को सताई गर्भवती पत्नी की चिंता

संजय दत्त जब साल 2009-2010 में जेल जाने के लिए तैयार थे, तो उनकी पत्नी मान्यता दत्त अपने जुड़वा बच्चों की उम्मीद कर रही थीं।

Image credits: instagram
Hindi

संजय दत्त ने सौंपी जिम्मेदारी

संजय दत्त को मालूम था कि वे अब जल्दी जेल से वापस नहीं आएंगे। इससे पहले ही वे अपनी क्लोज फ्रेंड शीबा आकाशदीप के पास पहुंचे थे, उनसे मान्यता को संभालने की रिक्वेस्ट की थी।

Image credits: instagram
Hindi

एक्ट्रेस ने शेयर किया वो सीक्रेट मैसेज

पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में शीबा आकाशदीप ने संजय दत्त की जेल जर्नी के दौरान उनके और एक्टर के बीच हुए कमिटमेंट के बारे में बताया है।

Image credits: social media
Hindi

इस एक्ट्रेस को फोन करके सौंपी जिम्मेदारी

शीबा ने कहा कि "जब वह जेल जा रहे थे तो उन्होंने मुझे फोन किया और कहा, 'मान्यता अकेली है, मैं चाहती हूं कि तुम जाओ और उसकी देखभाल करो।'

Image credits: social media
Hindi

संजय दत्त ने रखा खुद को फिट

संजय दत्त ने बताया कि उन्होंने जेल में रहते हुए खूब कसरत की, उन्होंने खुद गम में डूबने नहीं दिया। यहां उन्होंने खाना बनाना और कुछ नए काम भी सीखे थे।

Image credits: instagram

18 फिल्में-16 Flop, वो हीरो जिसकी एक मूवी तो देश की सबसे बड़ी डिजास्टर

रेखा की वो फिल्म जिसमें से अमिताभ को किया आउट,क्या थी वजह

बुढ़ापे में इश्क लड़ा रहे 6 Celebs, लिस्ट में इस सुपरस्टार का नाम भी

वो एक्टर जिसे दूसरी शादी के बाद Ex Wife से हुआ प्यार, फिर जो हुआ वो..