Hindi

अर्पिता खान की ईद पार्टी में छाए पलक तिवारी-इब्राहिम अली, जश्न की PICS

Hindi

काली साड़ी पलक तिवारी

अर्पिता खान की ईद पार्टी में श्वेता तिवारी की बेटी पलक काली साड़ी में छा गई। खुले बालों में वह बेहद खूबसूरत नजर आईं। 

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

हैंडसम इब्राहिम अली खान

पर्पल कोट और व्हाइट पैंट में सैफ अली खान का बेटा इब्राहिम अली खान हैंडसम दिखा। उन्होंने कैमरामैन को खूब पोज दिए। 

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

भाग्यश्री का बेटा अभिमन्यु दसानी

ईद पार्टी में भाग्यश्री का बेटा अभिमन्यु दसानी सफेद पजामा-कुर्ता में ट्रेडिशनल लुक में नजर आया।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

ये है मोहब्बतें गर्ल अंकिता भाटिया

टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ये है मोहब्बतें में काम कर चुकी अंकिता भाटिया ब्लू ड्रेस और खुले बालों में बेहद खूबसूरत नजर आईं।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

जावेद जाफरी का बेटा

जावेद जाफरी का बेटा मीजान जाफरी भी ईद पार्टी में स्पॉट हुआ। उन्होंने सफेद कुर्ता-पजामा पहन रखा था। 

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

सलमान खान का भतीजा

ईद के जश्न में सलमान खान का भतीजा निर्वाण खान भी मौजूद था। फॉर्मल लुक में निर्वाण ने फोटोग्राफर्स को पोज दिए। 

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

चंकी पांडे का भतीजा

चंकी पांडे का भतीजा अहान पांडे भी इस मौके पर नजर आया। सफेद पजामा-कुर्ता पहने अहान ने कैमरामैन को खूब पोज दिए। 

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

शहनाज गिल का जलवा

ईद पार्टी में स्टार किड्स के अलावा कुछ यंग स्टार्स ने भी स्टाइलिश लुक में नजर आए। इस मौके पर शहनाज गिल का जलवा देखने को मिला।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

स्टाइलिश पूजा हेगड़े

सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान की लीड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी इस मौके पर नजर आई। उन्होंने मोतियों जड़ा शरारा कैरी कर रखा था।

Image credits: virendra chawla instagram

रॉयल लुक, हाथ में गिलास, लोगों को खटका ईद पर कंगना रनौत का अंदाज़

अर्पिता खान की ईद पार्टी में शामिल हुए 10 जोड़े, 1 कपल ने लूटी महफिल

सलमान खान की बहन की EID पार्टी में सितारों का मेला, छाई Ex गर्लफ्रेंड

मनोज को क्यों आने लगे थे सुसाइड के ख्याल? जानिए किसने बचाई थी जान