अर्पिता खान की ईद पार्टी में श्वेता तिवारी की बेटी पलक काली साड़ी में छा गई। खुले बालों में वह बेहद खूबसूरत नजर आईं।
पर्पल कोट और व्हाइट पैंट में सैफ अली खान का बेटा इब्राहिम अली खान हैंडसम दिखा। उन्होंने कैमरामैन को खूब पोज दिए।
ईद पार्टी में भाग्यश्री का बेटा अभिमन्यु दसानी सफेद पजामा-कुर्ता में ट्रेडिशनल लुक में नजर आया।
टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ये है मोहब्बतें में काम कर चुकी अंकिता भाटिया ब्लू ड्रेस और खुले बालों में बेहद खूबसूरत नजर आईं।
जावेद जाफरी का बेटा मीजान जाफरी भी ईद पार्टी में स्पॉट हुआ। उन्होंने सफेद कुर्ता-पजामा पहन रखा था।
ईद के जश्न में सलमान खान का भतीजा निर्वाण खान भी मौजूद था। फॉर्मल लुक में निर्वाण ने फोटोग्राफर्स को पोज दिए।
चंकी पांडे का भतीजा अहान पांडे भी इस मौके पर नजर आया। सफेद पजामा-कुर्ता पहने अहान ने कैमरामैन को खूब पोज दिए।
ईद पार्टी में स्टार किड्स के अलावा कुछ यंग स्टार्स ने भी स्टाइलिश लुक में नजर आए। इस मौके पर शहनाज गिल का जलवा देखने को मिला।
सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान की लीड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी इस मौके पर नजर आई। उन्होंने मोतियों जड़ा शरारा कैरी कर रखा था।
रॉयल लुक, हाथ में गिलास, लोगों को खटका ईद पर कंगना रनौत का अंदाज़
अर्पिता खान की ईद पार्टी में शामिल हुए 10 जोड़े, 1 कपल ने लूटी महफिल
सलमान खान की बहन की EID पार्टी में सितारों का मेला, छाई Ex गर्लफ्रेंड
मनोज को क्यों आने लगे थे सुसाइड के ख्याल? जानिए किसने बचाई थी जान