Hindi

55 साल के अरशद वारसी ने की 'तीसरी' शादी, वायरल हुईं तस्वीरें

Hindi

फिर शादी के बंधन में बंधे अरशद वारसी

14 फ़रवरी को जहां दुनियाभर में वैलेंटाइन डे मनाया गया तो वहीं अभिनेता अरशद वारसी की तीसरी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

Image credits: Social Media
Hindi

अरशद वारसी ने रजिस्टर कराई शादी

अरशद वारसी ने तीसरी बार शादी के लिए कानूनी रास्ता चुना। उन्होंने अपनी ही बीवी मारिया गोरेट्टी के साथ तीसरी बार शादी रजिस्टर कराई और इसका सर्टिफिकेट सभी को दिखाया।

Image credits: Social Media
Hindi

1999 में हुई थी अरशद वारसी-मारिया गोरेट्टी की शादी

55 साल के अरशद वारसी और मारिया गोरेट्टी ने पहली बार शादी 14 फ़रवरी 1999 को की थी। हालांकि, उन्होंने अब तक इसे कानूनी तौर पर रजिस्टर नहीं कराया था।

Image credits: Social Media
Hindi

23 जनवरी 2024 को रजिस्टर हुई अरशद वारसी की शादी

अरशद-मारिया ने 23 जनवरी 2024 को शादी रजिस्टर कराई। एक बातचीत में अरशद ने कहा था कि उनके दिमाग में कभी शादी को रजिस्टर कराने की बात नहीं आई और ना ही उन्होंने इसे जरूरी माना।

Image credits: Social Media
Hindi

वैलेंटाइन डे पर अरशद वारसी ने तस्वीर शेयर की

अरशद ने वैलेंटाइन डे पर मारिया संग तस्वीर शेयर कर लिखा, "एक आदमी अपनी जिंदगी में सबसे जरूरी फैसला उस महिला को चुनने का लेता है, जिसके साथ वही जिंदगी बिताना चाहता है।"

Image credits: Social Media
Hindi

अरशद वारसी ने मारिया गोरेट्टी को दी बधाई

अरशद वारसी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, "मुझे ख़ुशी है कि मैंने सही निर्णय लिया है। विवाह की वर्षगांठ की हार्दिक बधाई गोरेट्टी।" इसके साथ उन्होंने मारिया को टैग किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत हुई थी अरशद-मारिया की शादी

अरशद-मारिया ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की। मारिया ने कहा, "हम उन बड़ी कुर्सियों पर बैठे और खूब हंसे। जी हां, मैंने एक ही आदमी से तीसरी बार शादी की। ऐसा कौन करता है?"

Image credits: Social Media

4 साल घर में खाली बैठ कैसा था शाहरुख़ खान का हाल? खुद किया खुलासा

COVID के बाद विदेशों में छाई ये 10 हिंदी फ़िल्में, कमाई कर देगी हैरान!

Sholay में कौन था सबसे महंगा एक्टर, इतने में पड़ा था गब्बर सिंह?

देश का अबतक का सबसे महंगा एक्टर कौन, जिसने 1 फिल्म के लिए वसूले 275 Cr