Hindi

12 साल में यामी गौतम ने की 19 हिंदी फ़िल्में, ऐसा रहा बॉक्स ऑफिस पर हाल

Hindi

1. आर्टिकल 370 (2024)

यह फिल्म 23 फ़रवरी को रिलीज हुई है और पहले दिन 5.75 करोड़ रुपए कमा चुकी है। 

Image credits: social media
Hindi

2. विक्की डोनर (2012)

यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 41 करोड़ कमाकर हिट रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

3.टोटल सियापा (2014)

बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही इस फिल्म ने सिर्फ 5.80 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

4. एक्शन जैक्सन (2014)

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 57.44 करोड़ कमाए और फ्लॉप साबित हुई।

Image credits: Social Media
Hindi

5. बदलापुर (2015)

49.62 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर यह फिल्म हिट रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

6. सनम रे (2016)

यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी और इसने 21.55 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

7. जुनूनियत (2016)

बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही इस फिल्म ने महज 3.69 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

8. काबिल (2017)

इस फिल्म का प्रदर्शन एवरेज से भी कम था। फिल्म का कलेक्शन 86.54 करोड़ रुपए रहा था।

Image credits: Social Media
Hindi

9. सरकार 3 (2017)

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 9.96 करोड़ कमाए थे और यह डिजास्टर साबित हुई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

10.बत्ती गुल मीटर चालू (2018)

इस फिल्म की कमाई 36.77 करोड़ रुपए रही थी। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

11.उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक (2019)

ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर रही इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 244 करोड़ रुपए हुआ था।

Image credits: Social Media
Hindi

12. बाला (2019)

इस फिल्म ने 110.97 करोड़ का कलेक्शन किया था और यह सुपरहिट रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

13. OMG 2 (2023)

इस फिल्म ने लगभग 146.20 करोड़ रुपए कमाए और यह सुपरहिट रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

यामी की ये 6 फ़िल्में OTT पर आईं

यामी गौतम की 6 फ़िल्में 'गिन्नी वेड्स सनी', 'भूत पुलिस', 'अ थर्सडे', 'दसवी', 'लॉस्ट' और 'चोर निकल के भागा' OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुईं और दर्शकों को पसंद भी आईं।

Image Credits: Social Media