12 साल में यामी गौतम ने की 19 हिंदी फ़िल्में, ऐसा रहा बॉक्स ऑफिस पर हाल
Bollywood Feb 24 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
1. आर्टिकल 370 (2024)
यह फिल्म 23 फ़रवरी को रिलीज हुई है और पहले दिन 5.75 करोड़ रुपए कमा चुकी है।
Image credits: social media
Hindi
2. विक्की डोनर (2012)
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 41 करोड़ कमाकर हिट रही थी।
Image credits: Social Media
Hindi
3.टोटल सियापा (2014)
बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही इस फिल्म ने सिर्फ 5.80 करोड़ रुपए कमाए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
4. एक्शन जैक्सन (2014)
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 57.44 करोड़ कमाए और फ्लॉप साबित हुई।
Image credits: Social Media
Hindi
5. बदलापुर (2015)
49.62 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर यह फिल्म हिट रही थी।
Image credits: Social Media
Hindi
6. सनम रे (2016)
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी और इसने 21.55 करोड़ रुपए कमाए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
7. जुनूनियत (2016)
बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही इस फिल्म ने महज 3.69 करोड़ रुपए कमाए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
8. काबिल (2017)
इस फिल्म का प्रदर्शन एवरेज से भी कम था। फिल्म का कलेक्शन 86.54 करोड़ रुपए रहा था।
Image credits: Social Media
Hindi
9. सरकार 3 (2017)
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 9.96 करोड़ कमाए थे और यह डिजास्टर साबित हुई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
10.बत्ती गुल मीटर चालू (2018)
इस फिल्म की कमाई 36.77 करोड़ रुपए रही थी। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
11.उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक (2019)
ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर रही इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 244 करोड़ रुपए हुआ था।
Image credits: Social Media
Hindi
12. बाला (2019)
इस फिल्म ने 110.97 करोड़ का कलेक्शन किया था और यह सुपरहिट रही थी।
Image credits: Social Media
Hindi
13. OMG 2 (2023)
इस फिल्म ने लगभग 146.20 करोड़ रुपए कमाए और यह सुपरहिट रही थी।
Image credits: Social Media
Hindi
यामी की ये 6 फ़िल्में OTT पर आईं
यामी गौतम की 6 फ़िल्में 'गिन्नी वेड्स सनी', 'भूत पुलिस', 'अ थर्सडे', 'दसवी', 'लॉस्ट' और 'चोर निकल के भागा' OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुईं और दर्शकों को पसंद भी आईं।