थिएटर्स-OTT पर आईं 8 नई फ़िल्में-वेब सीरीज, पहली फुर्सत में देख डालें
Bollywood Feb 24 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
POACHER
मलयालम की क्राइम ड्रामा सीरीज 23 फ़रवरी से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। इसमें निमिषा सजायन, रोशन मैथ्यू जैसे स्टार्स हैं। आलिया भट्ट इसकी एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
Article 370
यामी गौतम स्टारर इस फिल्म का निर्देशन आदित्य जम्भाले ने किया है। फिल्म 23 फ़रवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।, जिसे दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
Crakk
विद्युत् जामवाल और अर्जुन रामपाल की इस फिल्म में मुख्य भूमिका है। आदित्य दत्त निर्देशित यह फिल्म 23 फ़रवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई है।
Image credits: Social Media
Hindi
Star Wars: The Bad Batch Season 3
जेनिफर कॉर्बेट और डेव फिलोनी डायरेक्टेड इस सीरीज को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। 21 फ़रवरी से अमेरिकी सीरीज का प्रीमियर हुआ है।
Image credits: Social Media
Hindi
Avatar : The Last Airbender
नेटफ्लिक्स पर इस नई लाइव एक्शन सीरीज को देखा जा सकता है। अल्बर्ट किम इसके क्रिएटर हैं। इसकी स्ट्रीमिंग हाल ही में शुरू हुई है।
Image credits: Social Media
Hindi
Apartment 404
यह कोरियन ड्रामा है, जिसकी स्ट्रीमिंग प्राइम वीडियो पर शुरू हुई है। यह रियल लाइफ मिस्ट्री ड्रामा है और इसका पहला सीजन दर्शकों के सामने आया है।
Image credits: Social Media
Hindi
Summer House Season 8
22 फ़रवरी से इस रियलिटी शो की स्ट्रीमिंग शुरू हुई है। ब्रावो टीवी पर इसे देखा जा सकता है। यह अमेरिकी रियलिटी सीरीज है।
Image credits: Social Media
Hindi
MEA CULPA
यह अमेरिकी लीगल थ्रिलर है, जिसका निर्देशन टाइलर पैरी ने किया है। फिल्म में कैटी रॉलैंड और ट्रेवांटे र्होड्स की अहम् भूमिका है। 23 फ़रवरी को यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।