भाग्यश्री ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1989 में सलमान खान के साथ 'मैंने प्यार किया' से की थी। एक्ट्रेस ने अपनी डेब्यू मूवी से बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा दिया था।
'मैंने प्यार किया' ने बॉक्स ऑफिस पर 28 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी, पहली फिल्म के लिए लीड एक्टर सलमान खान से कहीं ज्यादा फीस ली थी।
भाग्यश्री महाराष्ट्र के सांगली के मराठी रॉयल फैमिली से हैं। उनके दादा का नाम चिंतामनराव धुंडीराव पटवर्धन हैं।
भाग्यश्री के ग्रेंडफादर सांगली रियासत के लास्ट रूलर किंग थे। उनके पिता, विजय सिंहराव माधवराव पटवर्धन, सांगली के राजा हैं।
मैंने प्यार किया मूवी रिलीज़ होने के बाद भाग्यश्री ने हिमालय दासानी से शादी कर ली थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने किसी और एक्टर के साथ फिल्में नहीं करने का ऐलान किया था।
भाग्यश्री और हिमालय दासानी की मोहब्बत स्कूली दिनों में शुरू हुई थी। एक्ट्रेस क्लास मॉनिटर थी और हिमालय सबसे शरारती स्टूडेंट था।
भाग्यश्री ने पेरेंटस की मर्जी के खिलाफ जाकर हिमालय शिवदासानी से शादी की थी । इसके पहले दोनों ने पेरेंटस की मर्जी से एक दूसरे से दूरी भी बनाकर देखा था।
भाग्यश्री और हिमालय की शादी के वक्त सलमान खान, सूरज बड़जात्या और कुछ क्लोज़ फ्रेंड ही मंदिर में मौजूद थे।
भाग्यश्री ने हिमालय से शादी के बाद फिल्मों में किसी और एक्टर की प्रेमिका बनने से इंकार कर दिया था। इस वजह से वे लंबे समय तक इंडस्ट्री से दूर भी हो गईं थीं।
भाग्यश्री की शादी को 30 साल से ज्यादा हो गए हैं। उनके दो बच्चे अभिमन्यु दासानी, बेटी अवंतिका फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं।