Hindi

डेब्यू फिल्म में वसूली Salman से बड़ी फीस, प्यार के लिए छोड़ा महल,मूवी

Hindi

डेब्यू मूवी से स्टार बनीं भाग्यश्री

भाग्यश्री ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1989 में सलमान खान के साथ 'मैंने प्यार किया' से की थी। एक्ट्रेस ने अपनी डेब्यू मूवी से बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा दिया था।

Image credits: Instagram
Hindi

सलमान खान से वसूली ज्यादा फीस: रिपोर्ट

'मैंने प्यार किया' ने बॉक्स ऑफिस पर 28 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी, पहली फिल्म के लिए लीड एक्टर सलमान खान से कहीं ज्यादा फीस ली थी।

Image credits: Getty
Hindi

भाग्यश्री के पिता- दादा थे रियासत के राजा

भाग्यश्री महाराष्ट्र के सांगली के मराठी रॉयल फैमिली से हैं। उनके दादा का नाम चिंतामनराव धुंडीराव पटवर्धन हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

दादा-पिता रह चुके रियासत के किंग

भाग्यश्री के ग्रेंडफादर सांगली रियासत के लास्ट रूलर किंग थे। उनके पिता, विजय सिंहराव माधवराव पटवर्धन, सांगली के राजा हैं।

Image credits: Bhagyashree Instagram
Hindi

मैंने प्यार किया की रिलीज़ के साथ की शादी

मैंने प्यार किया मूवी रिलीज़ होने के बाद भाग्यश्री ने हिमालय दासानी से शादी कर ली थी।  इसके बाद एक्ट्रेस ने किसी और एक्टर के साथ फिल्में नहीं करने का ऐलान किया था।

Image credits: Our own
Hindi

स्कूल से शुरू हुई भाग्यश्री- हिमालय की लवस्टोरी

भाग्यश्री और हिमालय दासानी की मोहब्बत स्कूली दिनों में शुरू हुई थी। एक्ट्रेस क्लास मॉनिटर थी और हिमालय सबसे शरारती स्टूडेंट था।

Image credits: Bhagyashree Instagram
Hindi

रॉयल फैमिली से की बगावत

भाग्यश्री ने पेरेंटस की मर्जी के खिलाफ जाकर हिमालय शिवदासानी से शादी की थी । इसके पहले दोनों ने पेरेंटस की मर्जी से एक दूसरे से दूरी भी बनाकर देखा था।

Image credits: Instagram
Hindi

सलमान की मौजूदगी में की शादी

भाग्यश्री और हिमालय की शादी के वक्त सलमान खान, सूरज बड़जात्या और कुछ क्लोज़ फ्रेंड ही मंदिर में मौजूद थे।

Image credits: instagram
Hindi

हिमालय के लिए छोड़ी फिल्में

भाग्यश्री ने हिमालय से शादी के बाद फिल्मों में किसी और एक्टर की प्रेमिका बनने से इंकार कर दिया था। इस वजह से वे लंबे समय तक इंडस्ट्री से दूर भी हो गईं थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

भाग्यश्री के दो बच्चे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कर रहे स्ट्रगल

भाग्यश्री की शादी को 30 साल से ज्यादा हो गए हैं। उनके दो बच्चे अभिमन्यु दासानी, बेटी अवंतिका फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं।

Image credits: Instagram

यामी गौतम की 'Article 370' की शानदार शुरुआत, पहले दिन कमाए इतने करोड़

स्ट्रोक से जूझने के बाद कैसी है मिथुन चक्रवर्ती की हालत? देखें Pics

'शाहरुख़ खान के पास 17 फोन हैं', 4 साल से ना मिल सके दोस्त का खुलासा

'शैतान' बनने आर माधवन को मिली इतनी फीस, Ajay Devgn ने मारा तगड़ा हाथ