Hindi

'शाहरुख़ खान के पास 17 फोन हैं', 4 साल से ना मिल सके दोस्त का खुलासा

Hindi

शाहरुख़ खान के दोस्त का चौंकाने वाला खुलासा

शाहरुख़ खान के दोस्त रहे अभिनेता विवेक वासवानी ने एक बातचीत में उन्हें लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा, "हम नहीं मिलते, ना बात करते हैं।हमारा कोई रिश्ता नहीं है।"

Image credits: Social Media
Hindi

पिछली बार SRK से कब मिले थे विवेक वासवानी

सिद्धार्थ कनन से बातचीत में विवेक ने बताया कि वे पिछली बार शाहरुख़ से 2018 में मन्नत में उनके बर्थडे पार्टी में मिले थे, जहां उन्होंने उन्हें डायरेक्टर आनंद एल राय से मिलाया था।

Image credits: Social Media
Hindi

SRK नें विवेक वासवानी के बारे में क्या कहा था?

बकौल विवेक, "SRK ने पार्टी की ओर इशारा किया और का कि आनंद भाई ये सभी लोग मेरे ऋणी हैं। मैंने किसी को कार, किसी को फ़्लैट दिया। लेकिन इस आदमी (विवेक) ने मुझसे एक कप चाय तक नहीं ली।"

Image credits: Social Media
Hindi

चार साल से शाहरुख़ खान से क्यों नहीं मिले विवेक वासवानी?

विवेक ने टीचर बतौर व्यस्त शेड्यूल के बारे में बताया। उनके मुताबिक़, वे 18 घंटे काम करते हैं, बस- लोकल ट्रेन से चलते हैं। ऐसे में SRK जैसे सुपरस्टार से कनेक्ट होना चुनौतीपूर्ण है।

Image credits: Social Media
Hindi

विवेक वासवानी की शाहरुख़ खान तक ना पहुंच पाने की वजह?

बकौल विवेक, "SRK के पास 17 फोन हैं, मेरे पास एक नंबर। मैंने जवान के बाद फोन किया था। उन्होंने नहीं उठाया। जब मैं शॉवर ले रहा था, तब उन्होंने फोन किया, मैं जवाब नहीं दे पाया।"

Image credits: Social Media
Hindi

शाहरुख़ खान एक एम्पायर चलाते हैं : विवेक वासवानी

विवेक ने आगे कहा, "वे हर समय यात्रा करते हैं। उनके ऊपर ढेर सारी जिम्मेदारियां हैं। वे एक एम्पायर चलाते हैं। इसलिए ठीक है।"

Image credits: Social Media
Hindi

पिछली बार इस फिल्म में साथ दिखे थे SRK-विवेक

शाहरुख़ खान और विवेक वासवानी ने 'किंग अंकल', 'राजू बन आया जेंटलमैन' और 'जोश' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। पिछली बार दोनों 2010 में आई 'दूल्हा मिल गया' में नज़र आए थे।

Image credits: Social Media

'शैतान' बनने आर माधवन को मिली इतनी फीस, Ajay Devgn ने मारा तगड़ा हाथ

कौन है यह सुपरस्टार, जिसने एक दिन में की 3 शादियां! 3 बच्चों का है बाप

बात-बात पर रोमांटिक हुए रकुल-जैकी, देखें कपल का पूरा वेडिंग एल्बम

कौन बनी Shaitan में अजय देवगन की बेटी, जिस पर हावी होगी शैतानी ताकत