स्ट्रोक से जूझने के बाद कैसी है मिथुन चक्रवर्ती की हालत? देखें Pics
Bollywood Feb 23 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
फिल्म शास्त्री के सेट पर दिखे मिथुन चक्रवर्ती
मिथुन चक्रवर्ती हाल ही में अपकमिंग बंगाली फिल्म 'शास्त्री' के सेट पर नज़र आए। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद यह उनका पहला पब्लिक अपीयरेंस रहा।
Image credits: Instagram
Hindi
मधुर भंडारकर ने शेयर की तस्वीरें-वीडियो
फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने सोशल मीडिया पर मिथुन चक्रवर्ती की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। उन्होंने बताया है कि कोलकाता में उन्हें सेट पर अच्छी सेहत के साथ देख वे रोमांचित हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
टीनऐज से है मिथुन संग मधुर का रिश्ता
मधुर भंडारकर ने लिखा है, "मिथुन दा संग मेरा रिश्ता अपनी टीनऐज से है, जब मैं वीडियो कैसेट्स डिलीवर किया करता था। वे हमेशा साहस और प्रेरणा रहे हैं।"
Image credits: Instagram
Hindi
मिथुन ने ने याद किया मधुर भंडारकर संग रिश्ता
मधुर ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें मिथुन बता रहे हैं कि वे उन्हें बहुत छोटे से जानते हैं। उनके मुताबिक़, उनकी पत्नी की डिमांड के बाद मधुर उनके घर में वीडियो कैसेट्स देने आते थे।
Image credits: Instagram
Hindi
मिथुन ने मधुर भंडारकर की तारीफ़ भी की
वीडियो में मिथुन कह रहे हैं, "देखिए ये आदमी आज 5 बार का नेशनल अवॉर्ड विजेता है। यह तभी होता है, जब आपका सपना सच्चा हो। मैं हर बार बोलता हूं सपना सच्चा होना चाहिए।"
Image credits: Instagram
Hindi
मधुर भंडारकर ने खुद को बताया मिथुन का फैन
मधुर वीडियो में कह रहे हैं कि वे 'मृगया' (मिथुन की पहली फिल्म) देखने के बाद से मिथुन दा के बहुत बड़े फैन हैं। उनके मुताबिक़, मिथुन उन्हें उनका पैसा हमेशा टाइम पर देते थे।
Image credits: Instagram
Hindi
क्या हुआ था मिथुन चक्रवर्ती
मिथुन 10 फ़रवरी को सीने में दर्द की शिकायत के बाद कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती हुए थे । उन्हें इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर स्ट्रोक की शिकायत थी। वे 12 फ़रवरी को डिस्चार्ज हो गए थे।