'अगर महमूद से शादी हो जाती तो घर पर बैठ खाना बना रही होती'
Bollywood Jun 17 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
1970 के दशक की चर्चित लव स्टोरी
1970 के दशक में महमूद और अरुणा ईरानी के अफेयर के खूब चर्चे थे। दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। लेकिन कभी उनकी शादी नहीं हो पाई। सालों बाद अब अरुणा ने इसके पीछे की वजह उजागर की है।
Image credits: Social Media
Hindi
अरुणा ईरानी और महमूद का रिश्ता क्यों टूटा
अरुणा ईरानी ने लहरें रेट्रो से बातचीत में कहा, "क्योंकि उनकी फैमिली ने कहा, 'आप अरुणा के साथ कोई काम नहीं करेंगे।' प्रोफेशनल डिस्टेंस पर्सनल दूरियों में बदल गई।"
Image credits: Social Media
Hindi
ब्रेकअप के बाद अरुणा ईरानी का कैसा हाल था?
बकौल अरुणा, "मैं तो कहीं नहीं थी। उनसे तो मेरा रिलेशनशिप था ही नहीं। और अब मैं क्या करूं? मेरी अपनी फैमिली है। भगवान ने एक जिम्मेदारी दे दी। तो क्या हुआ मैं इससे बाहर आ गई।।"
Image credits: Social Media
Hindi
महमूद से शादी ना होने पर खुश अरुणा ईरानी
अरुणा कहती हैं, "अगर शादी हो जाती तो ‘बॉम्बे टू गोवा’ के बाद घर पर बैठ जाती। खाना बना रही होती। जैसा कि पहले की हीरोइन करती थीं। मैं तो थैंक गॉड ही बोलती हूं।"
Image credits: Social Media
Hindi
महमूद ने ब्रेकअप का कारण क्या बताया था?
अरुणा ईरानी का इंटरव्यू लेने वाली दिग्गज पत्रकार भारती एस. प्रधान की मानें तो महमूद ने अरुणा से ब्रेकअप इसलिए किया, क्योंकि वे शादीशुदा थे और अरुणा से शादी नहीं कर सकते थे।
Image credits: Social Media
Hindi
अरुणा ईरानी की शादी किससे हुई?
महमूद से ब्रेकअप के सालों बाद 1990 में अरुणा की शादी डायरेक्टर कुकू कोहली से हुई, जिन्होंने 'फूल और कांटे' जैसी फ़िल्में बनाईं। वे उनकी दूसरी बीवी बनीं, दोनों के बच्चे नहीं हैं।