Hindi

सिकंदर का वो एक्टर जिसका कुत्ते की वजह से हुआ तलाक, अब 6 साल से सिंगल

Hindi

आखिर क्यों नहीं चल पाती सेलेब्रिटी की शादियां

गोविंदा और सुनीता आहूजा की तलाक की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं। बॉलीवुड में ज्यादातर कपल अपने अहम के चलते कुछ सालों के बाद एक दूसरे के साथ पटरी नहीं जमा पाते हैं।

Image credits: @arunoday singh
Hindi

अरुणोदय ने अपने तलाक के पीछे की वजह बताई

अरुणोदय सिंह और ली एल्टन की शादी 13 दिसंबर 2016 को भोपाल में एक शाही समारोह में हुई थी। दुर्भाग्य से, उनकी शादी लंबे समय तक नहीं चली और उनका तलाक हो गया।

Image credits: @arunoday singh
Hindi

किस वजह से हुआ अरुणोदय का तलाक

अरुणोदय सिंह और उनकी कनाडाई ली एल्टन पत्नी के बीच एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर या और कोई बड़ी समस्या नहीं थी, लेकिन उन्होंने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया।

Image credits: @arunoday singh
Hindi

एक छोटी सी वजह बनी अलगाव का कारण

अरुणोदय सिंह, ली एल्टन की शादी के तीन साल बाद तलाक हो गया था, हैरानी की बात यह है कि यह किसी extramarital affair की वजह से नहीं, बल्कि एक कुत्ते के कारण था।

Image credits: @arunoday singh
Hindi

शादी से पहले रहते थे घर में कई कुत्ते

अरुणोदय सिंह को कुत्ते पालना बहुत पसंद है, उनका इंस्टा पैट डॉग्स की तस्वीरों से भरा पड़ा है।  2016 में ली एल्टन से शादी की थी, उस समय उनके घर में कई कुत्ते पले हुए थे

Image credits: @arunoday singh
Hindi

कुत्तों के भोंकने से परेशान थी हिल्टन

अरुणोदय सिंह के मुताबिक पालूत कुत्ते अक्सर लड़ते और भौंकते थे, जिससे उसकी पत्नी को परेशानी होने लगी। इसके बाद दंपत्ति के बीच लगातार इस मुद्दे पर बहस होती थी।

Image credits: @arunoday singh
Hindi

कुत्तों से दूर नहीं रह सकते अरुणोदय

हिल्टन चाहती थी कि घर से कुत्तों को बाहर किया जाए, जिसके लिए अरुणोदय कतई राजी नहीं थे।  2019 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। वह अब 42 साल के हो गए हैं, फिर भी सिंगल हैं।

Image credits: @arunoday singh
Hindi

अरुणोदय का करियर

अरुणोदय ने  2009 में सिकंदर मूवी से एक्टिंग की शुरुआत की थी। 2011 में ये साली जिंदगी, जिस्म 2, मैं तेरा हीरो, मिस्टर एक्स, ब्लैकमेल, मोहनजो दारो फिल्मों में वे काम कर चुके हैं।

Image credits: @arunoday singh

टाइगर श्रॉफ के 10 झन्नाटेदार डायलॉग, सुन कर लोगों ने खूब बजाईं तालियां

कियारा को क्या चाहिए बेटा या बेटी ? 3 खूबियां समेत बता चुकीं अपनी पसंद

सलमान खान से रश्मिका मंदाना तक, इतनी पढ़ी लिखी है Sikandar स्टार कास्ट

6 साल का अफेय़र, इस वजह से टूट गया था टाइगर श्रॉफ -दिशा पाटनी का रिश्ता