Hindi

कियारा को क्या चाहिए बेटा या बेटी ? 3 खूबियां समेत बता चुकीं अपनी पसंद

Hindi

कियारा बनने वाली हैं मां

सिद्धार्थ मलहोत्रा और कियारा आडवाणी पेरेंट्स बनने की उम्मीद कर रहे हैं। हाल हीं में इस कपल ने फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की थी।

Image credits: instagram
Hindi

कियारा ने निभाया मां का किरदार

कियारा और करीना कपूर ने गुड न्यूज फिल्म में साथ काम किया था। इसमें दोनों के मां बनने की स्टोरी को कॉमिक अंदाज में पेश किया गया था।

Image credits: instagram
Hindi

करीना- कियारा की हिट मूवी

गुड न्यूज के प्रमोशन के दौरान जब कियारा और करीना एक इंटरव्यू में साथ आए तो सिड की दुल्हनिया ने बच्चों को लेकर अपनी ख्वाहिश जताई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

कियारा से पूछा गया चाइल्ड की च्वाइस का सवाल

'बॉलीवुड हंगामा' के साथ इंटरव्यू में कियारा से पूछा गया था कि अगर उन्हें जुड़वां बच्चे हुए, तो वह क्या प्रिफर करेंगी। दोनों बेटे, दोनों बेटी या फिर बेटा और बेटी।

Image credits: Social Media
Hindi

कियारा की फर्स्ट डिमांड

कियारा ने इस सवाल के जवाब में कहा था, 'भगवान मुझे जो भी दें, दोनों हेल्दी होने चाहिए।' 

Image credits: instagram
Hindi

कियारा को चाहिए ये दो संतान

इस पर करीना ने उन्हें टोका तो कियारा ने कहा कि वे एक कपंलीट फैमिली चाहती हैं, यानि एक बेटा और एक बेटी ।

Image credits: instagram
Hindi

करीना जैसी बेटी चाहती हैं कियारा

कियारा अपनी बेटी में करीना कपूर की कुछ खूबियां देखना चाहती हैं।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

करीना की ये तीन खूबियां बेटी में चाहती हैं कियारा

कियारा ने इसी इंटरव्यू में बताया था कि वे करीना का कॉन्फीडेंस, एक्सप्रेशंस और ऑरा...जैसी क्वालिटी अपनी बेटी में देखना पसंद करेंगी।

Image credits: instagram

सलमान खान से रश्मिका मंदाना तक, इतनी पढ़ी लिखी है Sikandar स्टार कास्ट

6 साल का अफेय़र, इस वजह से टूट गया था टाइगर श्रॉफ -दिशा पाटनी का रिश्ता

बॉलीवुड का वो एक्शन हीरो, जिसने 11 साल में की 12 फिल्में, HIT सिर्फ 5

क्या करते हैं गोविंदा के बच्चे, एक की तो हो चुकी मौत!