कियारा को क्या चाहिए बेटा या बेटी ? 3 खूबियां समेत बता चुकीं अपनी पसंद
Bollywood Mar 02 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
कियारा बनने वाली हैं मां
सिद्धार्थ मलहोत्रा और कियारा आडवाणी पेरेंट्स बनने की उम्मीद कर रहे हैं। हाल हीं में इस कपल ने फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की थी।
Image credits: instagram
Hindi
कियारा ने निभाया मां का किरदार
कियारा और करीना कपूर ने गुड न्यूज फिल्म में साथ काम किया था। इसमें दोनों के मां बनने की स्टोरी को कॉमिक अंदाज में पेश किया गया था।
Image credits: instagram
Hindi
करीना- कियारा की हिट मूवी
गुड न्यूज के प्रमोशन के दौरान जब कियारा और करीना एक इंटरव्यू में साथ आए तो सिड की दुल्हनिया ने बच्चों को लेकर अपनी ख्वाहिश जताई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
कियारा से पूछा गया चाइल्ड की च्वाइस का सवाल
'बॉलीवुड हंगामा' के साथ इंटरव्यू में कियारा से पूछा गया था कि अगर उन्हें जुड़वां बच्चे हुए, तो वह क्या प्रिफर करेंगी। दोनों बेटे, दोनों बेटी या फिर बेटा और बेटी।
Image credits: Social Media
Hindi
कियारा की फर्स्ट डिमांड
कियारा ने इस सवाल के जवाब में कहा था, 'भगवान मुझे जो भी दें, दोनों हेल्दी होने चाहिए।'
Image credits: instagram
Hindi
कियारा को चाहिए ये दो संतान
इस पर करीना ने उन्हें टोका तो कियारा ने कहा कि वे एक कपंलीट फैमिली चाहती हैं, यानि एक बेटा और एक बेटी ।
Image credits: instagram
Hindi
करीना जैसी बेटी चाहती हैं कियारा
कियारा अपनी बेटी में करीना कपूर की कुछ खूबियां देखना चाहती हैं।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
करीना की ये तीन खूबियां बेटी में चाहती हैं कियारा
कियारा ने इसी इंटरव्यू में बताया था कि वे करीना का कॉन्फीडेंस, एक्सप्रेशंस और ऑरा...जैसी क्वालिटी अपनी बेटी में देखना पसंद करेंगी।