क्या करते हैं गोविंदा के बच्चे, एक की तो हो चुकी मौत!
Hindi

क्या करते हैं गोविंदा के बच्चे, एक की तो हो चुकी मौत!

गोविंदा की तलाक की ख़बरों का खंडन
Hindi

गोविंदा की तलाक की ख़बरों का खंडन

मीडिया में गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के तलाक की ख़बरें आ रही थीं। लेकिन अब सुनीता ने इनका खंडन कर दिया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें अलग करने वाला कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ।

Image credits: Social Media
गोविंदा और सुनीता दो बच्चे के पैरेंट्स
Hindi

गोविंदा और सुनीता दो बच्चे के पैरेंट्स

गोविंदा और सुनीता की शादी 11 मार्च 1987 को हुई थी। सुनीता का पूरा नाम सुनीता मुंजाल है और वे पंजाबी और नेपाली बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती हैं। कपल के दो बच्चे हैं।

Image credits: Social Media
गोविंदा की बेटी कर चुकी फिल्मों में डेब्यू
Hindi

गोविंदा की बेटी कर चुकी फिल्मों में डेब्यू

गोविंदा की बेटी नर्मदा आहूजा का जन्म 16 जुलाई 1988 को हुआ था। वे 2015 में फिल्म 'सेकंड हैंड हसबैंड' से बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं। फिल्मों के लिए उन्होंने अपना नाम टीना रखा।

Image credits: Social Media
Hindi

फिल्मों से संन्यास ले चुकीं टीना आहूजा

2024 में टीना ने खुलासा किया था कि उन्होंने एक्टिंग से संन्यास ले लिया है और अब वे अपने पिता के साथ काम कर उनके प्रोजेक्ट्स में उन्हें असिस्ट कर रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

गोविंदा का बेटा फिलहाल क्या कर रहा है?

गोविंदा के बेटे यशवर्धन फिल्मों में डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं। उनकी पहली फिल्म एक लव स्टोरी होगी, जिसे साई राजेश डायरेक्ट कर रहे हैं। शूटिंग इसी साल गर्मियों में शुरू हो सकती है।

Image credits: Social Media
Hindi

गोविंदा की एक बेटी की हो चुकी है मौत

गोविंदा और सुनीता की एक बेटी की मौत हो चुकी है। सुनीता ने एक बार बताया था कि टीना के बाद उनकी एक और बेटी हुई थी, जो प्री-मैच्योर थी और तीन महीने की उम्र में उसकी मौत हो गई थी।

Image credits: Social Media

क्या शुरु हुई Zindagi Na Milegi Dobara 2 की शूटिंग? ऋतिक,फरहान दिखे साथ

अंबानी की शादी ने बचाई लोगों की जान ? Mika Singh ने बताई अजीब वजह

इन 5 मूवी से BO पर गदर मचाएंगे Tiger Shroff, 2025 में यह होगी रिलीज

जैकी श्रॉफ: घर बिका, फिर बेटे टाइगर ने कैसे बनाई 167 करोड़ की दौलत?