अंबानी की शादी ने बचाई लोगों की जान ? Mika Singh ने बताई अजीब वजह
Hindi

अंबानी की शादी ने बचाई लोगों की जान ? Mika Singh ने बताई अजीब वजह

मीका सिंह ने बताई अंबानी के घर अपनी फीस
Hindi

मीका सिंह ने बताई अंबानी के घर अपनी फीस

मीका सिंह ने अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में हिंदी पंजाबी गानों का जोरदार तड़का लगाया था। इसके लिए उन्हें इतनी फीस मिली थी कि वे जिंदगी भर घर बैठकर खा सकते थे।

Image credits: SOCIAL MEDIA
मीका ने अंबानी के खिलाफ दिया था बयान ?
Hindi

मीका ने अंबानी के खिलाफ दिया था बयान ?

ये बात खुद मीका सिंह ने एक इंटरव्यू में कही थी, वहीं उन्हें करोड़़ों की कीमत की डायमंड रिस्ट वॉच नहीं दिए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
मीका जुटे डैमेज कट्रोस में
Hindi

मीका जुटे डैमेज कट्रोस में

वहीं अब मीका सिंह ने अनंत अंबानी की शादी पर अपने बयान का डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की है। उन्होंने अंबानी फैमिली की जमकर तारीफ की है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

मीका सिंह ने गिनाए काम

माीका ने कहा कि अंबानी के आयोजनों में कई सपोटर्स कैटरर्स, डेकोरेटर्स, म्यूजिक कंपोजर और कर्मचारियों को आशीर्वाद देते हैं। यहां कई  कलाकारों को भी यहां परफॉर्म करने का मौका मिला.

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

अब अनंत के फैन बने मीका सिंह

मीका ने अंबानी की शादी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि इससे कई लोगों को रोजगार मिला है।

Image credits: instagram
Hindi

मीका ने कहा-

लोग कहते हैं इतना पैसा उड़ा दिया'', इस शादी ने कितने लोगों की जान बचाई - कैटरर्स से लेकर डेकोरेटर, म्यूजिक डायरेक्टर, सिक्योरिटी गार्ड ही नहीं एयरलाइंस तक, हर किसी को काम मिला है।

Image credits: instagram
Hindi

मीका सिंह ने दिया उदाहरण

मीका  ने कहा कि यदि 2,000 मेहमान भी आए होंगे तो, आतिथ्य रसोइये, सर्वर, सफाईकर्मी और इवेंट मैनेजर को काम मिला होगा।

Image credits: instagram
Hindi

कई ब्रांड चमके

अंबानी की शादी की वजह से उनके पूरे घर की कमाई चल रही थी । लोकल सेलर से लेकर लक्जरी ब्रांडों तक के बिजनेस ने  बड़े पैमाने पर इनकम कमाते देखा गया है।

Image credits: instagram
Hindi

मजदूरों को मिला काम

मीका ने इतनी भव्य मेजबानी करने के लिए अंबानी परिवार को सलाम किया कि इसने मजदूरों  को एक नया जीवन दिया है। 

Image credits: instagram

इन 5 मूवी से BO पर गदर मचाएंगे Tiger Shroff, 2025 में यह होगी रिलीज

जैकी श्रॉफ: घर बिका, फिर बेटे टाइगर ने कैसे बनाई 167 करोड़ की दौलत?

लग्जरी का दूसरा नाम है Tiger Shroff का घर, 8 PHOTOS से करें होम टूर

टाइगर श्रॉफ का असली नाम क्या है? जानिए आखिर यह बदल कैसे गया