मीका सिंह ने अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में हिंदी पंजाबी गानों का जोरदार तड़का लगाया था। इसके लिए उन्हें इतनी फीस मिली थी कि वे जिंदगी भर घर बैठकर खा सकते थे।
ये बात खुद मीका सिंह ने एक इंटरव्यू में कही थी, वहीं उन्हें करोड़़ों की कीमत की डायमंड रिस्ट वॉच नहीं दिए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई थी।
वहीं अब मीका सिंह ने अनंत अंबानी की शादी पर अपने बयान का डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की है। उन्होंने अंबानी फैमिली की जमकर तारीफ की है।
माीका ने कहा कि अंबानी के आयोजनों में कई सपोटर्स कैटरर्स, डेकोरेटर्स, म्यूजिक कंपोजर और कर्मचारियों को आशीर्वाद देते हैं। यहां कई कलाकारों को भी यहां परफॉर्म करने का मौका मिला.
मीका ने अंबानी की शादी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि इससे कई लोगों को रोजगार मिला है।
लोग कहते हैं इतना पैसा उड़ा दिया'', इस शादी ने कितने लोगों की जान बचाई - कैटरर्स से लेकर डेकोरेटर, म्यूजिक डायरेक्टर, सिक्योरिटी गार्ड ही नहीं एयरलाइंस तक, हर किसी को काम मिला है।
मीका ने कहा कि यदि 2,000 मेहमान भी आए होंगे तो, आतिथ्य रसोइये, सर्वर, सफाईकर्मी और इवेंट मैनेजर को काम मिला होगा।
अंबानी की शादी की वजह से उनके पूरे घर की कमाई चल रही थी । लोकल सेलर से लेकर लक्जरी ब्रांडों तक के बिजनेस ने बड़े पैमाने पर इनकम कमाते देखा गया है।
मीका ने इतनी भव्य मेजबानी करने के लिए अंबानी परिवार को सलाम किया कि इसने मजदूरों को एक नया जीवन दिया है।