टाइगर श्रॉफ का जन्म 2 मार्च 1990 को मुंबई में हुआ था। वे जग्गू दादा नाम से मशहूर जैकी श्रॉफ के बेटे हैं।
कम ही लोग जानते होंगे कि टाइगर श्रॉफ का असली नाम कुछ और है। जी हां, उनके पैरेंट्स ने उनका नाम जय हेमंत श्रॉफ रखा था।
एक बातचीत में खुद टाइगर श्रॉफ ने खुलासा किया था कि उनका नाम कैसे बदल गया। वे जय हेमंत से टाइगर कैसे बन गए।
कर्ली टेल्स से बातचीत में टाइगर ने कहा था, “जब मैं बच्चा था तो लोगों को काट लिया करता था। इसी वजह से मेरा यह (टाइगर) नाम पड़ा।”
टाइगर के मुताबिक़, लोगों को काटने की आदत की वजह से उन्हें निकनेम मिला और फिर फिल्म इंडस्ट्री में यही उनका असली नाम बन गया।
टाइगर ने 2014 में हिट 'हीरोपंती' से डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक वे 'बागी' (फ्रेंचाइजी), 'वॉर', 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'सिंघम अगेन' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्मों की बात करें तो उन्हें आगे 'बाग़ी 4' और 'रैम्बो' में देखा जाएगा, जो इसी साल रिलीज हो सकती हैं।