Hindi

क्या है टाइगर श्रॉफ का असली नाम? दिलचस्प है इसे बदलने के पीछे की वजह

Hindi

35 साल के हुए टाइगर श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ का जन्म 2 मार्च 1990 को मुंबई में हुआ था। वे जग्गू दादा नाम से मशहूर जैकी श्रॉफ के बेटे हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

टाइगर श्रॉफ का असली नाम क्या है?

कम ही लोग जानते होंगे कि टाइगर श्रॉफ का असली नाम कुछ और है। जी हां, उनके पैरेंट्स ने उनका नाम जय हेमंत श्रॉफ रखा था।

Image credits: Facebook
Hindi

जय हेमंत श्रॉफ टाइगर कैसे बन गए?

एक बातचीत में खुद टाइगर श्रॉफ ने खुलासा किया था कि उनका नाम कैसे बदल गया। वे जय हेमंत से टाइगर कैसे बन गए।

Image credits: Facebook
Hindi

क्या है जय हेमंत का नाम बदले जाने की वजह

कर्ली टेल्स से बातचीत में टाइगर ने कहा था, “जब मैं बच्चा था तो लोगों को काट लिया करता था। इसी वजह से मेरा यह (टाइगर) नाम पड़ा।”

Image credits: Facebook
Hindi

आदत ने निकनेम दिया और फिर वही उनका नाम हो गया

टाइगर के मुताबिक़, लोगों को काटने की आदत की वजह से उन्हें निकनेम मिला और फिर फिल्म इंडस्ट्री में यही उनका असली नाम बन गया।

Image credits: Facebook
Hindi

11 साल से फिल्मों में एक्टिव टाइगर श्रॉफ

टाइगर  ने 2014 में हिट 'हीरोपंती' से डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक वे 'बागी' (फ्रेंचाइजी), 'वॉर', 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'सिंघम अगेन' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फ़िल्में

टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्मों की बात करें तो उन्हें आगे 'बाग़ी 4' और 'रैम्बो' में देखा जाएगा, जो इसी साल रिलीज हो सकती हैं।

Image credits: Facebook

लव स्टोरी: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैसे किया था कियारा आडवाणी को प्रपोज

Mannat छोड़ कहां रहने जा रहे SRK, फिल्म मेकर को देंगे करोड़ों का रेंट

वो हीरोइन, जो दनादन दे रही 400 CR मूवीज, दीपिका पादुकोण टक्कर में नहीं

Sikandar के लिए सलमान-रश्मिका को मिली इतनी फीस, जानें बाकी का हाल