वो हीरोइन, जो दनादन दे रही 400 CR मूवीज, दीपिका पादुकोण टक्कर में नहीं
Bollywood Feb 28 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
बॉक्स ऑफिस पर सिर चढ़कर बोल रहा रश्मिका मंदाना का जादू
साउथ सिनेमा से बॉलीवुड में आईं रश्मिका मंदाना का जादू बॉक्स ऑफिस पर सिर चढ़कर बोल रहा है। उनकी फ़िल्में जबरदस्त कमाई कर रही हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
रश्मिका मंदाना की हालिया रिलीज 'छावा' भारत में 400 करोड़ पार
रश्मिका मंदाना की हालिया रिलीज हिंदी फिल्म 'छावा' ने भारत में 411 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। सिर्फ 14 दिन में फिल्म ने यह कमाल कर दिखाया।
Image credits: Social Media
Hindi
रश्मिका मंदाना की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ की हैट्रिक
रश्मिका मंदाना पहली ऐसी एक्ट्रेस बन गई हैं, जिनकी बैक टू बैक तीन फिल्मों ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया है।
Image credits: Social Media
Hindi
'छावा' से पहले 'पुष्पा 2' ने मारी थी 400 करोड़ क्लब में एंट्री
'छावा' से पहले 'पुष्पा 2' (2024) के हिंदी वर्जन ने भारत में 400 CR की कमाई का आंकड़ा पार किया था। रश्मिका के श्रीवल्ली रोल वाली इस मूवी के हिंदी वर्जन ने भारत में 830.10 CR कमाए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
'पुष्पा 2' के पहले एनिमल ने 400 करोड़+ की कमाई की थी
'पुष्पा 2' से पहले रश्मिका मंदाना की 'एनिमल' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ पार हुई थी। 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में 556.36 करोड़ रुपए कमाए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
लगातार चौथी 400 करोड़ी फिल्म भी दे सकती हैं रश्मिका मंदाना
उम्मीद जताई जा रही कि रश्मिका मंदाना लगातार चौथी 400 करोड़ी हिंदी फिल्म भी दे सकती हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' 400 करोड़+ कमा सकती है।
Image credits: Youtube Print Shot
Hindi
रश्मिका मंदाना के आसपास भी नहीं कोई और एक्ट्रेस
रश्मिका के अलावा दीपिका पादुकोण, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, अमीषा पटेल, श्रद्धा कपूर और नयनतारा ने भी 400 करोड़ी फ़िल्में दी हैं। लेकिन सिर्फ एक-एक। कोई रश्मिका के आसपास भी नहीं।