Chhaava ने छाप दिए 14 वें दिन इतने करोड़, अब इस भाषा में हो रही रिलीज
Bollywood Feb 28 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Social Media
Hindi
छावा ने पूरे किए दो हफ्ते
विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना ( Vicky Kaushal, Rashmika Mandanna, Akshaye Khanna ) स्टारर छावा ने रिलीज के बाद बड़ी सक्सेस के दो सप्ताह पूरे कर लिए हैं ।
Image credits: Social Media
Hindi
भारत में 400 करोड़ से इंच भर दूर छावा
Sacknilk की रिपोर्ट के अनुसार, छावा ने गुरुवार को 12 करोड़ रुपये कमाए, जिससे इसका भारत में कलेक्शन 398 करोड़ रुपये हो गया।
Image credits: Social Media
Hindi
विदेशों में भी छावा के लिए दिखी दीवानगी
13 दिनों में फिल्म ने दुनिया भर में 540 करोड़ रुपये की कमाई की है, इस मूवी ने विदेशों में 78 करोड़ रुपये कमाए हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
550 करोड़ को किया क्रॉस
अगर गुरुवार यानि 27 फरवरी के घरेलू कलेक्शन को जोड़ दिया जाए तो कुल इनकम 552 करोड़ रुपये हो जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
छावा का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन
27 फरवरी यानि गुरुवार के विदेशी कलेक्शन को मिलाकर फिल्म का वर्ल्डवाइड 555-558 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।
Image credits: instagram
Hindi
तीसरे हफ्ते भी करेगी जोरदार कमाई
शुक्रवार को कोई बड़ी रिलीज़ नहीं होने की वजह से, छावा के तीसरे सप्ताह में भी मजबूत बने रहने की उम्मीद है। अगले शुक्रवार को क्रेज़क्सी और सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव रिलीज़ हो रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
अब तेलुगू में होगी रिलीज
छावा अब 7 मार्च को तेलुगु में डब संस्करण में रिलीज होने के लिए तैयार है। मैडॉक फिल्म्स ने महा शिवरात्रि के पर अपने इसका पोस्टर शेयर करते हुए इसका ऐलान किया है।