विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। 12वें दिन भी इसकी बंपर कमाई का सिलसिला जारी रहा, जिससे इसके नाम बड़ा रिकॉर्ड बन गया है।
12वें दिन यानी मंगलवार को 'छावा' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर नया माइलस्टोन छुआ। यह अब इस साल की पहली ऐसी इंडियन फिल्म बन गई है, जिसने दुनियाभर में 500 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया।
'छावा' ने 12वें दिन के कलेक्शन के बाद वर्ल्डवाइड 516.89 करोड़ रुपए कमा लिए थे। वहीं, 13वें दिन के कलेक्शन के साथ फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 547.73 करोड़ रुपए हो गई है।
'छावा' ने हफ्ते भारत में सोमवार को 19.10 CR, मंगलवार को 19.23 CR और बुधवार को 25.02 CR का कलेक्शन किया। भारत में इसकी कमाई नेट 397.86 करोड़ और ग्रॉस 469.73 करोड़ रुपए पहुंच गई है।
उम्मीद है कि 14वें दिन का कलेक्शन आने के बाद 'छावा' वर्ल्डवाइड सबसे कमाऊ इंडियन हिस्टोरिकल फिल्म बन जाएगी। अभी 560 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ यह तमगा 'पद्मावत' के पास है।
ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो 'छावा' जिस रफ़्तार से कमाई कर रही है, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी।