नाना पाटेकर ने एक ही नाम से बनी दो फिल्मों में काम किया है और खास बात यह है कि ये दोनों फ़िल्में अलग-अलग सालों में एक ही तारीख पर रिलीज हुई थीं।
हम जिन फिल्मों की बात बात कर रहे हैं वे हैं 'अब तक छप्पन' और 'अब तक छप्पन 2'। दूसरी वाली पहली वाली की सीक्वल है।
'अब तक छप्पन' और इसका सीक्वल अलग-अलग सालों में एक ही तारीख को रिलीज किया गया था। 'अब तक छप्पन' जहां 27 फ़रवरी 2004 को आई थी तो 'अब तक छप्पन 2' वहीं 27 फ़रवरी 2015 को रिलीज हुई थी।
'अब तक छप्पन' बॉक्स ऑफिस पर हिट थी। फिल्म का निर्माण 4.50 करोड़ रुपए में हुआ था। जबकि भारत में इसकी कमाई 8.67 करोड़ रुपए रही थी। वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 12.86 करोड़ रुपए हुआ था।
'अब तक छप्पन 2' का बजट तकरीबन 18 करोड़ रुपए था, जबकि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर यह 6.90 करोड़ रुपए पर सिमट गई थी और डिजास्टर साबित हुई थी। फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 9.36 करोड़ रुपए थी।