2 मूवी, नाम, लीड एक्टर से रिलीज डेट तक सब सेम, पर एक HIT दूजी डिजास्टर
Bollywood Feb 27 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
एक ही नाम से बनी नाना पाटेकर की दो फ़िल्में
नाना पाटेकर ने एक ही नाम से बनी दो फिल्मों में काम किया है और खास बात यह है कि ये दोनों फ़िल्में अलग-अलग सालों में एक ही तारीख पर रिलीज हुई थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
नाना पाटेकर की एक ही नाम वाली वो फ़िल्में कौन-सी हैं?
हम जिन फिल्मों की बात बात कर रहे हैं वे हैं 'अब तक छप्पन' और 'अब तक छप्पन 2'। दूसरी वाली पहली वाली की सीक्वल है।
Image credits: Social Media
Hindi
अलग-अलग सालों में एक तारीख पर आईं दोनों फ़िल्में
'अब तक छप्पन' और इसका सीक्वल अलग-अलग सालों में एक ही तारीख को रिलीज किया गया था। 'अब तक छप्पन' जहां 27 फ़रवरी 2004 को आई थी तो 'अब तक छप्पन 2' वहीं 27 फ़रवरी 2015 को रिलीज हुई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी 'अब तक छप्पन'
'अब तक छप्पन' बॉक्स ऑफिस पर हिट थी। फिल्म का निर्माण 4.50 करोड़ रुपए में हुआ था। जबकि भारत में इसकी कमाई 8.67 करोड़ रुपए रही थी। वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 12.86 करोड़ रुपए हुआ था।
Image credits: Social Media
Hindi
'अब तक छप्पन 2' डिजास्टर साबित हुई थी
'अब तक छप्पन 2' का बजट तकरीबन 18 करोड़ रुपए था, जबकि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर यह 6.90 करोड़ रुपए पर सिमट गई थी और डिजास्टर साबित हुई थी। फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 9.36 करोड़ रुपए थी।