Hindi

वो 2 Star जिनका डेब्यू रहा ब्लॉकबस्टर, पर करियर रहा सुपर-डुपर Flop

Hindi

फिल्म लव स्टोरी को हुए 36 साल पूरे

1981 में आई फिल्म लव स्टोरी की रिलीज 36 साल पूरे हो गए हैं। डायरेक्टर राहुल रवैल की ये फिल्म ब्लटकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म के प्रोड्यूसर राजेंद्र कुमार थे। 

Image credits: instagram
Hindi

लव स्टोरी से लॉन्च हुए थे 2 नए चेहरे

डायरेक्टर राहुल रवैल की फिल्म लव स्टोरी से 2 नए चेहरे कुमार गौरव और विजयता पंडित ने बॉलीवुड में कदम रखा था। पहली ही फिल्म से दोनों रातोंरात स्टार बन गए थे।

Image credits: instagram
Hindi

कुमार गौरव-विजयता पंडित लव स्टोरी

फिल्म में साथ काम करने के दौरान कुमार गौरव-विजयता पंडित में भी प्यार हो गया था। दोनों रिलेशनशिप को लेकर सीरियस थे, लेकिन कुमार के पिता को रिश्ता मंजूर नहीं था। दोनों अलग हो गए।

Image credits: instagram
Hindi

कुमार गौरव-विजयता पंडित दोनों फ्लाप

कुमार गौरव-विजयता पंडित की भले ही पहली फिल्म हिट रही, लेकिन इसके बाद दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर जलवा नहीं दिखा पाए। आज की बात करें तो दोनों ही गुमनाम है।

Image credits: instagram
Hindi

कुमार गौरव सिर चढ़ा हिट नशा

पहली फिल्म लव स्टोरी हिट होने के बाद कुमार गौरव में बहुत ज्यादा एटीट्यूट आ गया था। वे किसी भी नए डायरेक्टर या फिर नई हीरोइन के साथ काम करने को तैयार नहीं होते थे। 

Image credits: instagram
Hindi

घमंड ले डूबा कुमार गौरव को

कुमार गौरव के नखरे और मनमानी से तंग आकर फिल्म मेकर्स ने उन्हें अपनी फिल्म में लेना बंद कर दिया। धीरे-धीरे कुमार के हाथों से फिल्में निकलती गई और वे इंडस्ट्री से गायब हो गए।

Image credits: instagram
Hindi

विजयता पंडित नहीं दिखा पाईं जलवा

पहली फिल्म लव स्टोरी के बाद विजयता पंडित भी खास जलवा नहीं दिखा पाई। कुछ फिल्मों में नजर आने के बाद वे अचानक गायब हो गईं। आज वे गुमनाम जिंदगी जी रही है।

Image credits: instagram

जब फफक-फफक कर रोए Manoj Muntashir, सालों की मेहनत पर फिर गया पानी

135 रु की नौकरी, KBC में मिला मौका, अब चार लाइन लिखने की फीस 10 लाख

इन 4 फिल्मों में नज़र आएंगे गोविंदा, एक रोल ऐसा कि सुनकर आ जाएगी हंसी!

फ्लॉप गोविंदा की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में, 100 करोड़ क्लब में एक भी नहीं