Hindi

135 रु की नौकरी, KBC में मिला मौका, अब चार लाइन लिखने की फीस 10 लाख

Hindi

गीतकार मनोज मुंतशिर का जन्म 27 फरवरी को 49 वर्ष के हो गए हैं।

Image credits: social media
Hindi

अमेठी में जन्मे मनोज को बचपन से ही लिखने का शौक था।

Image credits: social media
Hindi

मनोज ने होश संभालते ही प्रयागराज के एक रेडियो चैनल को अपनी सेवाएं दी।

Image credits: social media
Hindi

इलाहाबाद में वे महज 135 रुपए की सैलरी पर रेडियो के लिए काम करते थे।

Image credits: social media
Hindi

मनोज को बाद में कौन बनेगा करोड़पति का स्क्रीन प्ले लिखने का मौका मिला।

Image credits: social media
Hindi

मुंतसिर ने इंडियाज गॉट टैलेंट, झलक दिखला जा के लिए स्क्रिप्टिंग की है।

Image credits: social media
Hindi

मनोज ने तेरी मिट्टी, तेरी गलियां','कौन तुझे यूं प्यार जैसे गीत लिखे है

Image credits: social media
Hindi

मनोज एक गाने लिखने के 15 से 20 लाख रुपए की फीस वसूलते हैं।

Image credits: social media

इन 4 फिल्मों में नज़र आएंगे गोविंदा, एक रोल ऐसा कि सुनकर आ जाएगी हंसी!

फ्लॉप गोविंदा की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में, 100 करोड़ क्लब में एक भी नहीं

वो 6 हीरोइन, जिनसे जुड़ा गोविंदा का नाम, एक की वजह से टूट गई थी सगाई!

Bollywood के सबसे महंगे तलाक, जानिए किसने चुकाई कितनी कीमत?