वो 6 हीरोइन, जिनसे जुड़ा गोविंदा का नाम, एक की वजह से टूट गई थी सगाई!
गोविंदा तलाक की ख़बरों को लेकर चर्चा में हैं। दावा किया जा रहा है कि उनके रिश्ते में दरार की वजह उनका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है। जानिए गोविंदा का नाम किन 6 हीरोइनों से जुड़ा…
Bollywood Feb 26 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
1.नीलम कोठारी
गोविंदा खुद मान चुके हैं कि वे नीलम कोठारी के पीछे पागल थे और उनसे शादी करना चाहते थे। बताया जाता है कि नीलम के लिए उन्होंने सुनीता (बाद में पत्नी बनीं) के साथ सगाई तक तोड़ दी थी।
Image credits: Social Media
Hindi
2.दिव्या भारती
दिव्या भारती पर गोविंदा और उनके भाई कीर्ति दोनों फ़िदा थे। एक मैगजीन ने यह छाप भी दिया था कि दिव्या भारती का गोविंदा से अफेयर चल रहा है, जिसके चलते उन्होंने पहली फिल्म खोनी पड़ी थी।
Image credits: Social Media
Hindi
3.रानी मुखर्जी
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फिल्म 'हद कर दी आपने' की शूटिंग के दौरान गोविंदा रानी के प्यार में पड़े। हालांकि, पत्नी सुनीता के आगे गोविंदा की एक ना चली और उन्हें रानी से ब्रेकअप करना पड़ा।
Image credits: Social Media
Hindi
4.रवीना टंडन
गोविंदा की पत्नी सुनीता ने एक बातचीत में दावा किया था कि उनके पति का अफेयर रवीना टंडन के साथ था। सुनीता ने कहा था कि अगर रवीना पहले गोविंदा से मिली होतीं तो वे उनसे शादी कर लेतीं।
Image credits: Social Media
Hindi
5.माधुरी दीक्षित
माधुरी के साथ गोविंदा का नाम जोड़ा गया। हालांकि, कभी उन्होंने रोमांस नहीं किया। गोविंदा ने एक बातचीत में कहा था कि अगर माधुरी शादीशुदा ना होतीं तो वे उन्हें डेट करना पसंद करते।
Image credits: Social Media
Hindi
6. अज्ञात मराठी एक्ट्रेस
गोविंदा का नाम वर्तमान में एक अज्ञात मराठी एक्ट्रेस से जुड़ रहा है। अभी तक इस एक्ट्रेस का नाम सामने नहीं आया, लेकिन कहा जा रहा है कि यह गोविंदा से 31 साल छोटी है।