Hindi

सलमान, जॉन अब्राहिम का जलवा, मार्च 2025 में आ रही ये 6 धांसू फिल्में

Hindi

ओटीटी पर भी रिलीज हो रहीं बेहतरीन मूवी

मार्च 2025 में थिएटर के साथ छोटे पर्दे पर धांसू फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं।

Image credits: Our own
Hindi

सिकंदर, रिलीज डेट- 28 मार्च 2025

सलमान खान की अवेटेड मूवी सिकंदर 28 मार्च को रिलीज होगी। इसमें रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी लीड रोल में हैं ।

Image credits: social media
Hindi

द डिप्लोमैट ( रिलीज- 7 मार्च, 2025 )

इस मूवी में जॉन अब्राहम एक्शन हीरो की जगह एक चालाक, चतुर डिप्लोमैट की भूमिका में दिखेंगे। मूवी 7 मार्च को रिलीज होगी। 

Image credits: social media
Hindi

केसरी वीर ( रिलीज - 14 मार्च, 2025)

सूरज पंचोली, सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और आकांक्षा शर्मा के लीड रोल वाली केसरी वीर सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए लड़ने वाले हमीरजी गोहिल की पर बेस्ड है।

Image credits: social media
Hindi

दुपहिया (7 मार्च, 2025)

चरित्र अभिनेता गजराज के लीड रोल वाली मवी  दुपहिया में लाइफ के स्ट्रगल को दिखाया गया है। ये फिल्म 7 मार्च को रिलीज हो रही है।

Image credits: social media
Hindi

इमरजेंसी (14 मार्च, 2025 – नेटफ्लिक्स, मूवी)

कंगना रनौत की इमरजेंसी 1975 के आपातकाल काल के हालातों को बताती है। थिएटर में अच्छे रिस्पांस के बाद ये मूवी नेटफ्लिक्स पर रिलीज के लिए तैयार है।

Image credits: social media
Hindi

नादानियां (7 मार्च, 2025 - नेटफ्लिक्स, मूवी)

इब्राहिम और खुशी कपूर की डेब्यू मूवी 'नादानियां' 7 मार्च, 2025 - नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। दोनों स्टारकिड को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

Image credits: social media

इन 6 फिल्मों में नजर आएंगे Amitabh Bachchan, जानें कब होगी रिलीज

वो एक्ट्रेस जिसने टॉप क्रिकेटर से कराई मसाज, एक्टर से धुलवाए कच्छे ?

वो डायरेक्टर, जिसकी 21 में से 15 मूवी रही HIT, 7 में थे अमिताभ बच्चन

7 PHOTOS: ड्राइंग रूम-टेरेस तक, इतना लग्जरी है Govinda का आशियाना