वो डायरेक्टर, जिसकी 21 में से 15 मूवी रही HIT, 7 में थे अमिताभ बच्चन
Hindi

वो डायरेक्टर, जिसकी 21 में से 15 मूवी रही HIT, 7 में थे अमिताभ बच्चन

मनमोहन देसाई की बर्थ एनिवर्सरी
Hindi

मनमोहन देसाई की बर्थ एनिवर्सरी

डायरेक्टर मनमोहन देसाई की 88वीं बर्थ एनिवर्सरी हैं। उनका जन्म 1937 में हुआ था। देसाई ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। उनकी ज्यादातर हिट फिल्मों में अमिताभ बच्चन थे।

Image credits: instagram
मनमोहन देसाई की पहली फिल्म
Hindi

मनमोहन देसाई की पहली फिल्म

1960 में मनमोहन देसाई ने पहली फिल्म छलिया डायरेक्ट की थी। फिल्म में राज कपूर और नूतन लीड रोल में थे। फिल्म सुपरहिट रही थी।

Image credits: instagram
अमिताभ बच्चन के साथ पहली फिल्म
Hindi

अमिताभ बच्चन के साथ पहली फिल्म

मनमोहन देसाई ने अमिताभ बच्चन को लेकर पहली फिल्म 1977 में परवरिश बनाई थी। फिल्म सुपर-डुपर हिट रहीं थीं। इसके बाद देसाई ने अपनी ज्यादातर फिल्मों में बिग बी को ही लिया। 

Image credits: instagram
Hindi

मनमोहन देसाई-बिग बी की फिल्में

मनमोहन देसाई ने अमिताभ बच्चन के साथ परवरिश, अमर अकबर एंथोनी, सुहाग, नसीब, देशप्रेमी, कुली, मर्द, गंगा जमुना, सरस्वती, तूफान जैसी फिल्में बनाई। इनमें से ज्यादातर फिल्में हिट रही।

Image credits: instagram
Hindi

मनमोहन देसाई की फिल्में

मनमोहन देसाई ने अपने करियर में 21 फिल्मों का डायरेक्शन किया। इनमें से 15 फिल्में ब्लॉकबस्टर रही। उन्होंने सच्चा झूठा, रामपुर का लक्ष्मण, रोटी, धरमवीर, चाचा भतीजा जैसी फिल्में बनाई।

Image credits: instagram
Hindi

बालकनी से गिर गए थे मनमोहन देसाई

पत्नी की मौत के बाद मनमोहन देसाई अकेले हो गए थे। फिर उन्हें नंदा के रूप में प्यार मिला। दोनों ने अधेड़ उम्र में सगाई भी की। फिर अचानक देसाई की एक दिन घर की बालकनी गिरकर मौत हो गई। 

Image credits: instagram

7 PHOTOS: ड्राइंग रूम-टेरेस तक, इतना लग्जरी है Govinda का आशियाना

क्या करती हैं गोविंदा की बीवी सुनीता, जानिए कितने CR है उनकी नेट वर्थ?

किसी 5 स्टार से कम नहीं है Urvashi Rautela का बंगला, देखें 7 PHOTOS

गोविंदा की पत्नी सुनीता बन चुकीं ईसाई, एक छोटे से लालच में बदला धर्म