गोविंदा की पत्नी सुनीता 37 साल बाद उनसे अलग हो रही हैं। ऐसा कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है। कथिततौर पर कुछ समय से अलग रह रहे गोविंदा-सुनीता तलाक ले रहे हैं।
गोविंदा की पत्नी सुनीता का पूरा नाम सुनीता मुंजाल है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे आधे पंजाबी और आधे नेपाली बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती हैं और ईसाई धर्म को मानती हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो सुनीता मुंजाल आहूजा का जन्म 1967 में हुआ था और इस हिसाब से 2025 में वे 57 साल की हो गई हैं।
सुनीता गोविंदा की पत्नी बनने से पहले से उनकी रिश्तेदार हैं। वे गोविंदा के मामा आनंद आहूजा की पत्नी की छोटी बहन हैं। यानी सुनीता से शादी कर गोविंदा अपने ही मामा के साढ़ू भाई बन गए।
सुनीता के प्रोफेशन के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक़, वे गृहणी हैं। कमाई के लिए वे ब्रांड्स का एंडोर्समेंट करती हैं।
बताया जाता है कि आज की तारीख में सुनीता मुंजाल की नेट वर्थ तकरीबन 25-30 करोड़ रुपए है।वहीं गोविंदा की संपत्ति 140 करोड़ रुपए बताई जाती है।