Hindi

क्या करती हैं गोविंदा की बीवी सुनीता, जानिए कितने CR है उनकी नेट वर्थ?

Hindi

37 साल बाद गोविंदा से अलग हो रहीं पत्नी सुनीता

गोविंदा की पत्नी सुनीता 37 साल बाद उनसे अलग हो रही हैं। ऐसा कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है। कथिततौर पर कुछ समय से अलग रह रहे गोविंदा-सुनीता तलाक ले रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

गोविंदा की पत्नी सुनीता का पूरा नाम क्या है?

गोविंदा की पत्नी सुनीता का पूरा नाम सुनीता मुंजाल है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे आधे पंजाबी और आधे नेपाली बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती हैं और ईसाई धर्म को मानती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कितने साल की हैं गोविंदा की पत्नी सुनीता?

रिपोर्ट्स की मानें तो सुनीता मुंजाल आहूजा का जन्म 1967 में हुआ था और इस हिसाब से 2025 में वे 57 साल की हो गई हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

पहले से गोविंदा की रिश्तेदार हैं सुनीता

सुनीता गोविंदा की पत्नी बनने से पहले से उनकी रिश्तेदार हैं। वे गोविंदा के मामा आनंद आहूजा की पत्नी की छोटी बहन हैं। यानी सुनीता से शादी कर गोविंदा अपने ही मामा के साढ़ू भाई बन गए।

Image credits: Social Media
Hindi

गोविंदा की पत्नी सुनीता करती क्या हैं?

सुनीता के प्रोफेशन के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक़, वे गृहणी हैं। कमाई के लिए वे ब्रांड्स का एंडोर्समेंट करती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

गोविंदा की पत्नी सुनीता की संपत्ति कितनी?

बताया जाता है कि आज की तारीख में सुनीता मुंजाल की नेट वर्थ तकरीबन 25-30 करोड़ रुपए है।वहीं गोविंदा की संपत्ति 140 करोड़ रुपए बताई जाती है।

Image credits: Social Media

किसी 5 स्टार से कम नहीं है Urvashi Rautela का बंगला, देखें 7 PHOTOS

गोविंदा की पत्नी सुनीता बन चुकीं ईसाई, एक छोटे से लालच में बदला धर्म

इन 8 मूवीज में दिखाई देंगे Ranbir Kapoor, 2025 में इतनी होंगी रिलीज

इन 11 फिल्मों में नज़र आएंगे सनी देओल, 4 दस महीने के अंदर होंगी रिलीज!