गोपीचंद मालिनेनी इस एक्शन फिल्म के डायरेक्टर हैं और यह 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी।
आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही इस पीरियड एक्शन ड्रामा के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी हैं। फिल्म इसी साल जून में रिलीज होनी है।
यह 1997 में आई वॉर फिल्म 'बॉर्डर' की सीक्वल है, जिसका निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। 23 जनवरी 2026 को यह फिल्म रिलीज होगी, जिसमें वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी नज़र आएंगे।
डायरेक्टर विवेक चौहान की यह एक्शन कॉमेडी फिल्म 2022 में अनाउंस हुई थी। तीन साल से यह रिलीज का इंतज़ार कर रही है। उम्मीद है इस साल यह दर्शकों तक पहुंचे।
सनी देओल नितेश तिवारी के निर्देशन वाली इस फिल्म में हनुमान के रोल में नज़र आएंगे। 835 करोड़ में बन रही इस फिल्म का पहला पार्ट दिवाली 2026 पर रिलीज होगा।
सनी देओल के साथ सलमान खान भी इस फिल्म में अहम् रोल में होंगे। शशांक उदापुरकर निर्देशित इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है।
डायरेक्टर अनिल शर्मा धर्मेन्द्र, सनी देओल और बॉबी देओल को लेकर इस फिल्म का ऐलान कर चुके हैं। फिल्म में सनी के बेटे करण भी नज़र आएंगे। लेकिन अभी इसकी रिलीज डेट नहीं आई है।
कथिततौर पर 'मां तुझे सलाम 2' की कहानी 'बाहुबली' फेम विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है और महेंद्र धारीवाल इसे प्रोड्यूस कर हे हैं। डायरेक्टर और फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है।
डायरेक्टर अनिल शर्मा की यह फिल्म 2027 में आ सकती है। फिल्म में एक बार फिर सनी देओल तारा सिंह के किरदार में नज़र आएंगे। शूटिंग अगले साल शुरू हो सकती है।
एम. पदमकुमार इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में सनी देओल के साथ रवि किशन और तनुश्री चक्रवर्ती भी दिखेंगे। यह मलयालम फिल्म 'जोसेफ' की हिंदी रीमेक होगी।
राम मंदिर ट्रायल पर बेस्ड इस फिल्म की चर्चा अक्सर होती है। सनी देओल के साथ संजय दत्त भी फिल्म में दिखेंगे। लेकिन अभी तक डायरेक्टर और रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।