दिव्या भारती की 51वीं बर्थ एनिवर्सरी है। दिव्या ने कई हिट फिल्में दी, लेकिन उनकी मौत के बाद कुछ फिल्में अधूरी थी, जिन्हें अन्य एक्ट्रेसेस ने पूरा किया। जानते है इनके बारे में…
दिव्या भारती की फिल्म धनवान को उनकी मौत के बाद करिश्मा कपूर ने पूरा किया। ये फिल्म 1993 में रिलीज हुई थी।
दिव्या भारती ने फिल्म लाडला के काफी हिस्सों की शूटिंग कर ली थी, लेकिन फिल्म पूरी होने से पहले उनकी मौत हो गई। फिल्म दोबारा शूट हुई और श्रीदेवी ने लीड रोल प्ले।
फिल्म मोहरा के भी कई हिस्सों की शूटिंग दिव्या भारती ने कर ली थी। हालांकि, उनके गुजर जाने के बाद इस फिल्म में रवीना टंडन ने काम किया।
फिल्म दिलवाले में भी दिव्या भारती लीड रोल में भी। उनके बाद इस फिल्म में रवीना टंडन ने लीड रोल प्ले किया।
फिल्म विजयपथ सुपरहिट रही। इसमें दिव्या भारती ही लीड रोल में थी। हालांकि, उनकी मौत के बाद तब्बू ने फिल्म में लीड रोल प्ले किया।
फिल्म आंदोलन में भी दिव्या भारती थी। उन्होंने फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग भी की थी। हालांकि, दिव्या के गुजर जाने के बाद ये फिल्म ममता कुलकर्णी ने पूरी की।
फिल्म कर्त्तव्य की शूटिंग भी दिव्या भारती ने शुरू कर दी थी। फिल्म पूरी होने से पहली दिव्या की मौत हो गई। इसके बाद फिल्म जूही चावला ने पूरी की।
फिल्म हलचल में दिव्या भारती लीड रोल में थी। उन्होंने इस फिल्म के कुछ पार्ट शूट कर लिए थे। हालांकि, बाद में इस फिल्म को काजोल ने पूरा किया।
दिव्या भारती ने फिल्म अंगरक्षक के कई हिस्सा शूट कर दिए थे। उनके जाने के बाद पूजा भट्ट को फिल्म मिली और उन्होंने इस अधूरी फिल्म को पूरा किया।