नेपाल में जन्म, 15 में आया मुंबई, एक्टिंग की शुरु,अब इतने CR का मालिक
Hindi

नेपाल में जन्म, 15 में आया मुंबई, एक्टिंग की शुरु,अब इतने CR का मालिक

बचपन में छूटा पिता का साथ
Hindi

बचपन में छूटा पिता का साथ

रोहित सराफ का जन्म नेपाल में एक इंडियन फैमिली में हुआ था। ये फैमिली बाद में दिल्ली आ गई थी। जब रोहित 12 के साथ तो उनके पिता की मौत हो गई।

Image credits: @rohit saraf
10 वीं के बाद छूटी पढाई
Hindi

10 वीं के बाद छूटी पढाई

पिता की मौत के बाद रोहित की पढ़ाई छूट गई, वे महज 10 वीं ही पास कर पाए थे। इसके बाद उनका स्ट्रगल शुरु हो गया ।

Image credits: @rohit saraf
रोहित ने चुन ली थी अपनी राह
Hindi

रोहित ने चुन ली थी अपनी राह

28 वर्षीय रोहित सराफ उन चुनिंदा लोगों में शुमार हैं, जिन्होंने बड़े सपने देखे और इसे पूरा करने तक नहीं रुके। हालांकि उन्हें लंबा स्ट्रगल का सामना करना पड़ा है।

Image credits: @rohit saraf
Hindi

ऐड से की एक्टिंग की शुरुआत

रोहित सराफ ने अपने करियर की शुरुआत बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर जैसे कुछ ऐड और वेब शो और एक बूंद इश्क की से की।

Image credits: @rohit saraf
Hindi

रोहित को मिली बड़े बैनर की मूवी

सिल्वर स्क्रीन पर उनका सफर 2016 में रिलीज हुई डियर जिंदगी, हिचकी (2018), द स्काई इज पिंक (2019) और लूडो (2020) जैसी फिल्मों से शुरू हुआ।

Image credits: @rohit saraf
Hindi

मिसमैच्ड से हुए फेमस

नेटफ्लिक्स शो मिसमैच्ड के जरिए रोहित सराफ को सुर्खियां मिली। इसके बाद वे घर-घर में पॉप्युलर हो गए।

Image credits: @rohit saraf
Hindi

अब ऑफर हुए लीड रोल

वहीं बीते साल रिलीज हुई रोमांटिक कॉमेडी इश्क विश्क रिबाउंड में उन्हें पहली बार लीड रोल वाली भूमिका मिली।

Image credits: @rohit saraf
Hindi

रोहित इंस्टा पोस्ट से भी कमाते हैं पैसा

वह अपनी फिल्मों और वेब सीरीज से अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। वहीं सराफ के सिर्फ इंस्टाग्राम पर 40 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

Image credits: @rohit saraf
Hindi

फोर्ब्स इंडिया की लिस्ट में हुए शामिल

डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित सराफ की कुल संपत्ति करीब 25 करोड़ रुपये है। अब उन्हें फोर्ब्स इंडिया की 2025 की प्रतिष्ठित 30 अंडर 30 लिस्ट में शामिल किया गया है।

Image credits: @rohit saraf
Hindi

रोहित की अपकमिंग फिल्में

मणिरत्नम की तमिल फिल्म ठग लाइफ और धर्मा प्रोडक्शंस की रोमांटिक कॉमेडी सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में रोहित दिखाई देंगे।

Image credits: @rohit saraf

इन 7 फिल्मों में नजर आएंगे Ajay Devgan, जानें कब होगी रिलीज ?

वो Lyricist जिसने लिखे सबसे ज्यादा गाने,Guinness World Records बनाया

2 अफेयर-1 शादी-तलाक, शराब ने किया बर्बाद, अब अकेली 53 साल की हसीना

वो 2 सवाल,एक शर्त जिसने समीर को बनाया गीतकार,जवाब से पिता भी थे हैरान