2 अफेयर-1 शादी-तलाक, शराब ने किया बर्बाद, अब अकेली 53 साल की हसीना
Bollywood Feb 24 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
53 साल की हुई 'सड़क' की हसीना
ब्लॉकबस्टर फिल्म सड़क की लीड एक्ट्रेस पूजा भट्ट 53 साल की हो गईं हैं। पूजा का जन्म 1972 में फेमस डायरेक्टर महेश भट्ट के घर हुआ था। पूजा कई हिट फिल्मों का हिस्सा रही।
Image credits: instagram
Hindi
पूजा भट्ट की पर्सलन लाइफ
बात पूजा भट्ट की पर्सनल लाइफ की करें तो वो काफी विवादों में रही। उनके अफेयर्स ज्यादा दिनों तक नहीं चले। वहीं, शादी भी उनकी कुछ सालों बाद खत्म हो गई थी।
Image credits: instagram
Hindi
पूजा भट्ट अफेयर
पूजा भट्ट का अफेयर रणवीर शौरी, सोहेल खान के साथ रहा। रणवीर के साथ वे लिव-इन में भी रही। बाद में ब्रेकअप हो गया। फिर पूजा ने बिजनेसमैन मनीष मखीजा से शादी की।
Image credits: instagram
Hindi
11 साल चली पूजा भट्ट की शादी
पूजा भट्ट ने 2003 में बिजनेसमैन मनीष मखीजा से शादी की। दोनों 11 साल साथ रहे और फिर तलाक हो गया। पूजा ने एक इंटरव्यू में बताया था शादी के कुछ साल दोनों ही इस रिश्ते से बोर हो गए थे।
Image credits: instagram
Hindi
शराब ने किया पूजा भट्ट को बर्बाद
पूजा भट्ट ने शराब को अपने टूटे रिश्ते से निपटने के लिए इस्तेमाल किया। वे नशे में ऐसी डूबी कि पूरा करियर ही बर्बाद हो गया। हालांकि, बाद में उन्होंने इससे छुटकारा पा लिया।
Image credits: instagram
Hindi
पूजा भट्ट डेब्यू
1989 में पूजा भट्ट ने फिल्म डैडी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। 1991 में वे दिल है के मानता नहीं-सड़क जैसी हिट फिल्मों में दिखीं।
Image credits: instagram
Hindi
पूजा भट्ट की फिल्में
पूजा भट्ट ने नाराज, चाहत, जूनुन, सर, बॉर्डर, जख्म, अंगार, कभी ना कभी, फिर तेरी कहानी याद आई, चोर और चांद, पहला नशा, तमन्ना सहित कई फिल्मों में काम किया।