बिना फिल्मों के भी बनीं टॉप एक्ट्रेस ! इस हीरोइन ने की 372 CR की कमाई
Bollywood Feb 23 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:@Sofia Vergara
Hindi
बिना फिल्मों के कल डाली रिकॉर्डतोड़ कमाई
2020 में सोफिया वर्गारा दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस बन गईं थीं, उस साल उनकी एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी।
Image credits: @Sofia Vergara
Hindi
2020 में की सबसे ज्यादा कमाई
सोफिया वर्गारा ( Sofia Vergara ) 2020 में दुनिया की सबसे अधिक फीस वसूलने वाली एक्ट्रेस बन गईं थीं, इस साल उनकी कोई फिल्म रिलीज़ नहीं हुई थी।
Image credits: @Sofia Vergara
Hindi
अमेरिकाज गॉट टैलेंट सीजन 15 की बनी जज
सोफिया वेरगारा ( Sofia Vergara ) ने कई टीवी शो में एक्टिंग का हुनर दिखाया है।
Image credits: @Sofia Vergara
Hindi
सोफिया के फेमस टीवी शो
सोफिया ने मॉडर्न फ़ैमिली का लास्ट सीज़न और स्पेशल ए मॉडर्न फ़ेयरवेल एपिसोड में काम किया है।
Image credits: @Sofia Vergara
Hindi
सबसे पॉप्युलर शो को किया जज
सोफिया साल 2020 में अमेरिकाज गॉट टैलेंट सीजन 15 की जज भी बनीं थीं।
Image credits: @Sofia Vergara
Hindi
ब्रांड एंडोर्समेंट से की बंपर कमाई
सोफिया की कमाई में वो अमाउंट भी शामिल है जो उसे ऐड और कॉन्ट्रेक्ट से मिला था, इसमें वॉलमार्ट में जींस की एक लाइन और रूम्स टू गो में फर्नीचर भी शामिल था।
Image credits: @Sofia Vergara
Hindi
फोर्ब्स की लिस्ट में टॉप पर पहुंची सोफिया
फोर्ब्स के मुताबिक उन्हें $43 मिलियन यानी लगभग 3725000000 रुपये कमाई हुए मदद मिली,इससे वह 2020 में दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस बन गईं।
Image credits: @Sofia Vergara
Hindi
सोफिया ने एंजेलिना धकेला पीछे
एंजेलिना जोली ने साल 2020 में 35.5 मिलियन डॉलर कमाए थे।
Image credits: @Sofia Vergara
Hindi
गैल गैडोट भी नहीं कर पाईं सोफिया का मुकाबला
वहीं गैल गैडोट $31.5 मिलियन की कमाई करके तीसरा स्थान हासिल किया था।