Hindi

बिना फिल्मों के भी बनीं टॉप एक्ट्रेस ! इस हीरोइन ने की 372 CR की कमाई

Hindi

बिना फिल्मों के कल डाली रिकॉर्डतोड़ कमाई

2020 में सोफिया वर्गारा दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस बन गईं थीं, उस साल उनकी एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी।

Image credits: @Sofia Vergara
Hindi

2020 में की सबसे ज्यादा कमाई

सोफिया वर्गारा ( Sofia Vergara ) 2020 में दुनिया की सबसे अधिक फीस वसूलने वाली एक्ट्रेस बन गईं थीं, इस साल उनकी कोई फिल्म रिलीज़ नहीं हुई थी।

Image credits: @Sofia Vergara
Hindi

अमेरिकाज गॉट टैलेंट सीजन 15 की बनी जज

सोफिया वेरगारा ( Sofia Vergara ) ने कई टीवी शो में एक्टिंग का हुनर दिखाया है।

Image credits: @Sofia Vergara
Hindi

सोफिया के फेमस टीवी शो

सोफिया ने मॉडर्न फ़ैमिली का लास्ट सीज़न और  स्पेशल ए मॉडर्न फ़ेयरवेल एपिसोड में काम किया है। 

Image credits: @Sofia Vergara
Hindi

सबसे पॉप्युलर शो को किया जज

सोफिया  साल 2020 में  अमेरिकाज गॉट टैलेंट सीजन 15 की जज भी बनीं थीं।

Image credits: @Sofia Vergara
Hindi

ब्रांड एंडोर्समेंट से की बंपर कमाई

सोफिया की कमाई में वो अमाउंट भी शामिल है जो उसे ऐड और कॉन्ट्रेक्ट से मिला था, इसमें वॉलमार्ट में जींस की एक लाइन और रूम्स टू गो में फर्नीचर भी शामिल था।

Image credits: @Sofia Vergara
Hindi

फोर्ब्स की लिस्ट में टॉप पर पहुंची सोफिया

फोर्ब्स के मुताबिक उन्हें $43 मिलियन यानी लगभग 3725000000 रुपये कमाई हुए मदद मिली,इससे वह 2020 में दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस बन गईं।

Image credits: @Sofia Vergara
Hindi

सोफिया ने एंजेलिना धकेला पीछे

एंजेलिना जोली ने साल 2020 में 35.5 मिलियन डॉलर कमाए थे।

Image credits: @Sofia Vergara
Hindi

गैल गैडोट भी नहीं कर पाईं सोफिया का मुकाबला

वहीं गैल गैडोट $31.5 मिलियन की कमाई करके तीसरा स्थान हासिल किया था।

Image credits: @Sofia Vergara

इन 4 फिल्मों में नज़र आएंगे आमिर खान, 3 इसी साल होंगी रिलीज!

Disha Patani से ज्यादा हॉट हैं बहन Khushboo,आर्मी में रहीं लेफ्टिनेंट

2025 की पहली 400 करोड़ी फिल्म बनी Chhaava, वर्ल्डवाइड कर ली इतनी कमाई

Sonu Ke Titu Ki Sweety के 10 मजेदार डायलॉग, पढ़कर नहीं रोक पाएंगे हंसी