Disha Patani से ज्यादा हॉट हैं बहन Khushboo,आर्मी में रहीं लेफ्टिनेंट
Hindi

Disha Patani से ज्यादा हॉट हैं बहन Khushboo,आर्मी में रहीं लेफ्टिनेंट

दिशा पाटनी के फैमिली
Hindi

दिशा पाटनी के फैमिली

खुशबू पटानी दिशा पटानी की बड़ी बहन हैं। दोनों का एक भाई है, जिसका नाम सूर्यांश पाटनी है।

Image credits: @khushboopatani
हायर क्वालिफाइड हैं खुश्बू
Hindi

हायर क्वालिफाइड हैं खुश्बू

खुशबू पटानी ने अपनी एकेडमिक एजुकेशन बीबीएल पब्लिक स्कूल, बरेली से पूरी करने के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी।

Image credits: @khushboopatani
खुश्बू ने ज्वाइन की आर्मी
Hindi

खुश्बू ने ज्वाइन की आर्मी

इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद, उन्होंने टफ ट्रेनिंग करके इंडियन आर्मी को ज्वाइन किया था।

Image credits: @khushboopatani
Hindi

खुश्बू ने ज्वाइन की सेना

इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद, उन्होंने टफ ट्रेनिंग करके इंडियन आर्मी को ज्वाइन किया था।

Image credits: @khushboopatani
Hindi

सेना से मेजर पद से रिटायर हुई खुशबू

खुशबू पाटनी ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में काम किया। वे एक देशभक्त हैं, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है, ''ये जान देश के नाम.'

Image credits: @khushboopatani
Hindi

फिटनेस मंत्र देती हैं खुश्बू

भारतीय सेना से रिटायरमेंट के बाद अब खुशबू पाटनी फिटनेस कोच और एंटरप्रेन्योर हैं। वे महीने में लाखों की कमाई करती हैं।

Image credits: @khushboopatani
Hindi

फैंस को करती हैं मोटीवेट

खुश्बू पाटनी टैरो कार्ड रीडर भी हैं। वे अपने फॉलोअर्स के लिए इंस्टाग्राम पर फिटनेस और मोटिवेशनल वीडियो शेयर करते हैं।

Image credits: @khushboopatani
Hindi

खुश्बू के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स

खुशबू पाटनी अबतक इंस्टाग्राम पर 686 पोस्ट कर चुकी हैं। उनके 800K से अधिक फॉलोअर्स हैं।

Image credits: @khushboopatani
Hindi

पूरी श्रॉफ फैमिली है खुश्बू की फॉलोअर

दिशा के एक्स-बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ, उनके पिता जैकी श्रॉफ और बहन कृष्णा श्रॉफ भी खुश्बू के फॉलोअर्स में शामिल हैं। 

Image credits: @khushboopatani

2025 की पहली 400 करोड़ी फिल्म बनी Chhaava, वर्ल्डवाइड कर ली इतनी कमाई

Sonu Ke Titu Ki Sweety के 10 मजेदार डायलॉग, पढ़कर नहीं रोक पाएंगे हंसी

राजा की बेटी, पहली मूवी ही ब्लॉकबस्टर, फिर 36 साल से नहीं दी एक भी HIT

एक झटके में बनी नेशनल क्रश, अब इतने करोड़ की मालकिन Triptii Dimri