Hindi

काजोल के लव गुरु थे Ajay Devgn, फिर ऐसे बने पति, दिलचस्प है Love Story

Hindi

काजोल-अजय देवगन की सालगिरह

काजोल-अजय देवगन की शादी को 26 साल पूरे हो गए हैं। कपल 24 फरवरी 1999 को शादी के बंधन में बंधे थे।

Image credits: instagram
Hindi

एक-दूसरे से अंजान थे काजोल-अजय देवगन

काजोल और अजय देवगन ने जब साथ फिल्में करना शुरू की तो दोनों ही एक-दूसरे से अंजान थे। उस दौरान काजोल किसी और से प्यार करती थीं।

Image credits: instagram
Hindi

काजोल के लव गुरु थे अजय देवगन

फिल्मों में साथ करने के दौरान दोनों में दोस्ती हुई। काजोल, अजय से प्यार को लेकर सलाह लेती थीं और इस तरह अजय उनके लव गुरु बन गए थे।

Image credits: instagram
Hindi

ऐसे हुई थी काजोल-अजय देवगन की मुलाकात

अजय देवगन -काजोल की पहली मुलाकात फिल्म हलचल के सेट पर हुई थी। हालांकि, शुरुआती दौर में दोनों एक-दूसरे को पसंद नहीं करते थे।

Image credits: instagram
Hindi

काजोल-अजय का ब्रेकअप और फिर प्यार

काजोल और अजय देवगन दोनों ही रिलेशनशिप में थे। फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया। फिल्मों में साथ काम करने के दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ी।

Image credits: instagram
Hindi

4 साल छुपकर की अजय-काजोल ने डेटिंग

अजय देवगन-काजोल ने एक-दूसरे को 4 साल तक डेट किया। दोनों छुप-छुपकर मिलते थे। फिर दोनों ने शादी का फैसला किया।

Image credits: instagram
Hindi

घर की छत पर की अजय-काजोल ने शादी

अजय देवगन और काजोल की शादी अजय के घर की छत पर हुई थी। वे शादी में ज्यादा ताम-झाम नहीं चाहते थे, इसलिए शादी में सिर्फ परिवार वाले थे।

Image credits: instagram
Hindi

काजोल-अजय देवगन की फिल्में

काजोल-अजय देवगन ने हलचल, गुंडाराज, इश्क, प्यार तो होना ही था, यू मी और हम, दिल क्या करें, राजू चाचा, तान्हाजी जैसी फिल्मों में साथ काम किया।

Image credits: instagram

बिना फिल्मों के भी बनीं टॉप एक्ट्रेस ! इस हीरोइन ने की 372 CR की कमाई

इन 4 फिल्मों में नज़र आएंगे आमिर खान, 3 इसी साल होंगी रिलीज!

Disha Patani से ज्यादा हॉट हैं बहन Khushboo,आर्मी में रहीं लेफ्टिनेंट

2025 की पहली 400 करोड़ी फिल्म बनी Chhaava, वर्ल्डवाइड कर ली इतनी कमाई