Hindi

वो Lyricist जिसने लिखे सबसे ज्यादा गाने,Guinness World Records बनाया

Hindi

बॉलीवुड के मशहूर गीतकार समीर 25 फरवरी को जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

समीर का जन्म साल 1958 में उत्तरप्रदेश के बनारस शहर में हुआ था।

Image credits: Getty
Hindi

समीर ने नदीम-श्रवण के साथ सबसे ज्यादा हिट गाने दिए हैं ।

Image credits: Getty
Hindi

साल 2016 तक समीर ने 4 हजार गाने लिखे थे, जो वर्ल्ड[ रिकॉर्ड है।

Image credits: Getty
Hindi

सबसे ज्यादा गाने लिखने वाले समीर का नाम गिनीज़ रिकॉर्ड्स में दर्ज है।

Image credits: Getty
Hindi

90s के इरा में समीर ने सुपरहिट और कालजयी गानों की रचना की है।

Image credits: Getty
Hindi

समीर के गाने सदाबहार हैं, मेलोडी ऐसी है कि वे पुराने नहीं लगते हैं ।

Image credits: Getty

2 अफेयर-1 शादी-तलाक, शराब ने किया बर्बाद, अब अकेली 53 साल की हसीना

वो 2 सवाल,एक शर्त जिसने समीर को बनाया गीतकार,जवाब से पिता भी थे हैरान

इतने खूबसूरत घर में रहते हैं Ajay Devgan-Kajol, देखें INSIDE PHOTOS

काजोल के लव गुरु थे Ajay Devgn, फिर ऐसे बने पति, दिलचस्प है Love Story