गोविंदा की पत्नी सुनीता बन चुकीं ईसाई, एक छोटे से लालच में बदला धर्म
Hindi

गोविंदा की पत्नी सुनीता बन चुकीं ईसाई, एक छोटे से लालच में बदला धर्म

गोविंदा का होने जा रहा तलाक?
Hindi

गोविंदा का होने जा रहा तलाक?

रिपोर्ट्स की मानें तो गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता का 37 साल का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया है। दावा किया जा रहा है कि कपल का तलाक होने जा रहा है।

Image credits: Social Media
जब चुपके से ईसाई बन गई थीं सुनीता?
Hindi

जब चुपके से ईसाई बन गई थीं सुनीता?

सुनीता ने एक बातचीत में खुलासा किया था कि बचपन में उन्होंने गुपचुप तरीके से ईसाई धर्म अपना लिया था। उनके मुताबिक़, उनके इस फैसले के बारे में उनके पैरेंट्स भी कुछ नहीं जानते थे।

Image credits: Social Media
शराब के लालच में ईसाई बनी थीं सुनीता
Hindi

शराब के लालच में ईसाई बनी थीं सुनीता

सुनीता ने 2024 में टाइमआउट विद अंकित पॉडकास्ट में बताया था कि वे शराब पीने के लालच में पैरेंट्स को बिना बताए ईसाई बन गई थीं और हर शनिवार चर्च जाने लगीं।

Image credits: Social Media
Hindi

सुनीता ने क्या खुलासा किया था?

सुनीता ने कहा था , "मैं बांद्रा में पैदा हुई। मेरा बपतिस्मा (ईसाई धर्म का एक संस्कार) हुआ था। मैं क्रिश्चियन स्कूल में थी और मेरी सभी दोस्त क्रिश्चियन थीं।"

Image credits: Social Media
Hindi

सुनीता के मन में शराब का लालच कैसे आया?

बकौल सुनीता, "बचपन में मैंने सुना था कि यीशु का का खून वाइन है। मैंने सोचा वाइन मतलब शराब। मैं हमेशा से चालाक रही हूं। थोड़ी सी शराब के लिए मैंने बपतिस्मा ले लिया।"

Image credits: Social Media
Hindi

ईसाई धर्म को मानती हैं सुनीता

सुनीता ने आगे कहा, "मैं ईसाई धर्म मानती हूं। हर शनिवर चर्च जाती हूं।" सुनीता से पूछा कि क्या उनके पैरेंट्स नाराज़ नहीं हुए तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कभी पता नहीं चला।

Image credits: Social Media
Hindi

1987 में गोविंदा की पत्नी बनी सुनीता

11 मार्च 1987 को सुनीता की गोविंदा से शादी हुई। हालांकि, उन्होंने 4 साल तक अपनी शादी की बात दुनिया से छुपाकर रखी थी। सुनीता आधे पंजाबी और आधे नेपाली बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती हैं।

Image credits: Social Media

इन 8 मूवीज में दिखाई देंगे Ranbir Kapoor, 2025 में इतनी होंगी रिलीज

इन 11 फिल्मों में नज़र आएंगे सनी देओल, 4 दस महीने के अंदर होंगी रिलीज!

इन 4 फिल्मों में नजर आएंगे Shahid Kapoor, 2025 में नहीं होगी कोई रिलीज

Divya Bharti की वो 9 अधूरी फिल्में, जिसे दूसरी हीरोइनों ने किया पूरा