Hindi

Mannat छोड़ कहां रहने जा रहे SRK, फिल्म मेकर को देंगे करोड़ों का रेंट

Hindi

मन्नत को देखने दीवानी हो जाती है भीड़

शाहरुख का घर फैंस के लिए किसी मन्नत से कम नहीं है। 12 महीनों 24 घंटे किंग खान को देखने के लिए लोग यहां मौजूद रहते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मन्नत का होगा एक्सटेंशन

मनन्त में रेनोवेशन का काम और दो फ्लोर का एक्सटेंशन होने की वजह से एसआरके और पूरी फैमिली एक लग्जरी अपार्टमेंट में शिफ्ट सकते हैं ।

Image credits: instagram
Hindi

एक साथ पूरी फैमिली नए घर में होगी शिफ्ट

डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी और बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम सहित बांद्रा के पड़ोस में पाली हिल के आलीशान अपार्टमेंट में जा सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

एसआरके चुकाएंगे इतना भारी रेंट

डेटा एनालिटिक्स कंपनी जैपकी के मुताबिक, शाहरुख की फैमिली ने मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल में दो डुप्लेक्स अपार्टमेंट 2.9 करोड़ रुपये प्रति वर्ष पर किराए पर लिए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

भगनानी के अपार्टमेंट में रहेंगे शाहरुख

14 फरवरी को, लीज एंग्रीमेंट रजिस्टर्ड किया गया था। इस प्रॉपर्टी के को- ऑनर वाशु भगनानी के बच्चे जैकी भगनानी और दीपशिखा हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

फैमिली और कर्मचारियों के लिए लीं चार फ्लोर

भगनानी ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ लीव और लाइसेंस डील पर साइन करने के बाद फिल्म मेकर से चार मंजिलें लीज पर ली हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अपार्टमेंट शिफ्ट होगा रेड चिलीज का घर वाला ऑफिस

बेहद लग्जरी इस अपार्टमेंट में शाहरुख खान और उनकी फैमिली के अलावा दूसरे फ्लोर पर उनके कर्मचारी, गार्डस और रेड चिलीज का वर्किंग प्लेस भी होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

किंग खान के साथ ही रहेंगे कर्मचारी

बेहद लग्जरी इस अपार्टमेंट में शाहरुख खान और उनकी फैमिली के अलावा दूसरे फ्लोर पर उनके कर्मचारी, गार्डस और रेड चिलीज का वर्किंग प्लेस भी होगा।

Image credits: Social Media

वो हीरोइन, जो दनादन दे रही 400 CR मूवीज, दीपिका पादुकोण टक्कर में नहीं

Sikandar के लिए सलमान-रश्मिका को मिली इतनी फीस, जानें बाकी का हाल

Chhaava ने छाप दिए 14 वें दिन इतने करोड़, अब इस भाषा में हो रही रिलीज

वो एक्टर जिसे पैदा होते से ही मिल गई फिल्म, सुभाष गई ने दी थी इतनी रकम