Hindi

वो एक्टर जिसका घर, फर्नीचर तक बिक गया, अब 167 करोड़ की Net Worth

Hindi

टाइगर श्रॉफ 2 मार्च को अपना 35 वां जन्मदिन सेलीब्रेट करेंगे।

Image credits: social media
Hindi

टाइगर के पिता जैकी के होम प्रोडक्शन में बनी बूम डिजास्टर हो गई थी ।

Image credits: social media
Hindi

टाइगर श्रॉफ जिस घर में रहते थे वो फर्नीचर समेत बिक गया था।

Image credits: social media
Hindi

जैकी बेटे टाइगर समेत 2 BHK घर में रहने के लिए मजबूर हो गए थे।

Image credits: social media
Hindi

टाइगर ने इसके बाद हीरोपंती से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

Image credits: social media
Hindi

बागी 2 स्टार एक फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ की फीस लेते हैं।

Image credits: social media
Hindi

कथित तौर पर 'गणपत','बड़े मियां छोटे मियां' के लिए 165 करोड़ लिए थे।

Image credits: social media
Hindi

NBT की रिपोर्ट में टाइगर की नेट वर्थ 167 करोड़ बताई गई है।

Image credits: Getty

लग्जरी का दूसरा नाम है Tiger Shroff का घर, 8 PHOTOS से करें होम टूर

टाइगर श्रॉफ का असली नाम क्या है? जानिए आखिर यह बदल कैसे गया

लव स्टोरी: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैसे किया था कियारा आडवाणी को प्रपोज

Mannat छोड़ कहां रहने जा रहे SRK, फिल्म मेकर को देंगे करोड़ों का रेंट