क्या शुरु हुई Zindagi Na Milegi Dobara2 की शूटिंग? ऋतिक,फरहान दिखे साथ
Bollywood Mar 02 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:SOCIALMEDIA
Hindi
ZNMD के सीक्वल का इंतजार
जोया अख्तर की जिंदगी ना मिलेगी दोबारा (ZNMD) बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है। फैन वर्षों से इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं।
Image credits: SOCIALMEDIA
Hindi
तीनों स्टार फिर साथ आए
शनिवार 1 मार्च को जिंदगी ना मिलेगी दोबारा फिल्म के लीड एक्टर ऋतिक रोशन, अभय देओल और फरहान अख्तर एक विज्ञापन के लिए फिर से एकजुट हुए थे।
Image credits: SOCIALMEDIA
Hindi
तीनों स्टार ने शेयर की आइकॉनिक तस्वीर
ऋतिक रोशन, अभय देओल और फरहान अख्तर ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपने अपकमिंग ऐड की एक तस्वीर शेयर की है।
Image credits: SOCIALMEDIA
Hindi
अबूधाबी में साथ जुटे तीनों स्टार
विज्ञापन को देखकर ऐसा लगता है कितीनों ने अबू धाबी में मिरल डेस्टिनेशन के YAS आईसलैंड के एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए साथ आए हैं।
Image credits: SOCIALMEDIA
Hindi
ऋतिक ने शेयर की अपजेट
एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''समय लगा, लेकिन हमने आखिरकार YAS #ZindagiKoYasBol'' कह दिया।
Image credits: SOCIALMEDIA
Hindi
विंटेज कार साथ दिखे ऋतिक, अभय, फरहान
तस्वीर में, ऋतिक, फरहान और अभय एक क्लासिक विंटेज कार के सामने पोज देते हुए नजर आ रहे हैं, जो फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में दिखाई गई कार से काफी मिलती जुलती है।