जोया अख्तर की जिंदगी ना मिलेगी दोबारा (ZNMD) बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है। फैन वर्षों से इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं।
शनिवार 1 मार्च को जिंदगी ना मिलेगी दोबारा फिल्म के लीड एक्टर ऋतिक रोशन, अभय देओल और फरहान अख्तर एक विज्ञापन के लिए फिर से एकजुट हुए थे।
ऋतिक रोशन, अभय देओल और फरहान अख्तर ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपने अपकमिंग ऐड की एक तस्वीर शेयर की है।
विज्ञापन को देखकर ऐसा लगता है कितीनों ने अबू धाबी में मिरल डेस्टिनेशन के YAS आईसलैंड के एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए साथ आए हैं।
एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''समय लगा, लेकिन हमने आखिरकार YAS #ZindagiKoYasBol'' कह दिया।
तस्वीर में, ऋतिक, फरहान और अभय एक क्लासिक विंटेज कार के सामने पोज देते हुए नजर आ रहे हैं, जो फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में दिखाई गई कार से काफी मिलती जुलती है।