Hindi

हिमेश रेशमिया का पत्नी की सहेली पर आ गया था दिल, आशा भोंसले ने चेताया

Hindi

हिमेश रेशमिया सेलीब्रेट कर रहे बर्थडे

हिमेश रेशमिया 23 जुलाई को पचासवां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। वे म्यूजिक डायेरक्टर ही नहीं बेहतरीन सिंगर और गीतकार भी हैं।

Image credits: himesh reshammiya instagram
Hindi

हिमेश रेशमिया से जुड़ी कई कंट्रोवर्सी

हिमेश रेशमिया की विवादों से भी नाता रहा है । हिमेश अपनी पूर्व पत्नी कोमल की सहेली सोनिया से ही दिल लगा बैठे थे ।

Image credits: himesh reshammiya instagram
Hindi

पत्नी की सहेली से की सीक्रेट मैरिज

हिमेश रेशमिया ने साल 1995 में कोमल से शादी की थी, वहीं 2017 में उन्होंने पहली पत्नी से तलाक लेकर सोनिया से गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी ।

Image credits: himesh reshammiya instagram
Hindi

हिमेश रेशमिया और सोनू निगम का विवाद

हिमेश रेशमिया सोनू निगम से भी पंगा ले चुके हैं। एक बार तो उन्होंने इस टेलेंटिड सिंगर को पहचानने तक से इंकार कर दिया था । इसके बाद सोनू निगम ने उन्हें पागल बता दिया था ।

Image credits: himesh reshammiya instagram
Hindi

क्या नाक से गाते हैं हिमेश रेशमिया

हिमेश रेशमिया के बारे में कहा जाता है कि वह नाक से गाना गाने वाले सिंगर हैं। उनकी सिंगिंग में नेजल टोन आता है।

Image credits: himesh reshammiya instagram
Hindi

हिमेश रेशमिया ने खुद को RD बर्मन से कम्पेयर

हिमेश रेशमिया ने नाक से गाने के आरोप लगने पर इसे आरडी बर्मन से कम्पेयर करते हुआ कहा था कि लोग राहुल देव बर्मन की सिंगिंग स्टाइल के बारे में बात क्यों नहीं करते हैं।

Image credits: himesh reshammiya instagram
Hindi

हिमेश रेशमिया को आशा भोंसले ने चेताया

आरडी बर्मन के बारे में बयान देने के बाद सिंगर आशा भोंसले बेहद तैश में आ गई थीं। उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि उनका मन कर रहा है कि हिमेश रेशमिया को जाकर एक  थप्पड़ रसीद कर दूं।

Image credits: social media
Hindi

हिमेश रेशमिया पर लगा कॉपीराइट उल्लघंन का आरोप

हिमेश रेशमिया पर फेमस सॉन्ग 'तनहाईयां' के गाने के लिए कॉपीराइट का उल्लंघन करने का आरोप लग चुका है। इस गाने को बोनी कपूर की फिल्म मिलेंगे- मिलेंगे से कॉपी करने का आरोप लगा था।

Image credits: himesh reshammiya instagram
Hindi

हिमेश रेशमिया- सलमान खान की हिट रही जोड़ी

हिमेश रेशमिया ने सलमान खान की मूवी ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से बॉलीवुड में म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर करियर शुरू किया था।तेरे नाम, हेलो ब्रदर जैसी कई फिल्मों में म्यूजिक दिया है।

Image credits: himesh reshammiya instagram

शाही खानदान से हैं ये 10 बॉलीवुड स्टार्स, लिस्ट में 2 नाम है शॉकिंग

कौन सी है वो फिल्म जिसके रिकॉर्ड के आगे SRK-आमिर खान की मूवी भी फेल

अगर रिलीज हो जाती सनी देओल-ऐश्वर्या राय की ये फिल्म तो मच जाता कोहराम

इंडिया के 10 सबसे पॉपुलर एक्टर, लिस्ट में बॉलीवुड से सिर्फ 3