Hindi

तलाक की रूमर्स पर असिन ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट शेयर कर बताई पूरी सच्चाई

Hindi

फेक खबरों की वजह से चर्चा में हैं असिन

फिल्म 'गजनी' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस असिन और राहुल शर्मा के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैल रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

असिन का रिएक्शन

इस बीच असिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर इन खबरों को खारिज करते हुए इन्हें महज अफवाह बताया है।

Image credits: Social Media
Hindi

असिन ने बताया खबरों को बेबुनियाद

असिन ने अपने पोस्ट में लिखा, 'गर्मियों की छुट्टियों के बीच हम एक दूसरे के सामने बैठकर ब्रेकफास्ट को एंजॉय कर रहे थे तभी यह बेबुनियाद खबर पढ़ी।

Image credits: Social Media
Hindi

पहले भी उड़ी थी ब्रेकअप की खबर

इन खबरों को पढ़कर मुझे उन दिनों की याद आ गई, जब हमारा परिवार शादी की तैयारी कर रहा था, लेकिन तभी हमारे ब्रेकअप की खबर उड़ पड़ी थी।

Image credits: Social Media
Hindi

कैसे शुरू हुई असिन के तलाक की अफवाह

असिन के तलाक की अफवाहें तब शुरू हुईं जब असिन ने कथित तौर पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो को छोड़कर राहुल के साथ अपनी सभी तस्वीरों को हटा दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

2016 में हुई थी असिन की शादी

आपको बता दें असिन और राहुल ने 2016 में एक-दूसरे से शादी की थी। असिन के पति राहुल माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

एक्टिंग से दूर हैं असिन

राहुल शर्मा से शादी कर असिन ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया। उसके बाद 2017 में कपल बेटी अरिन के पेरेंट्स बने।

Image credits: Social Media

ऐसे FOLP से BOX OFFICE क्वीन बनी कियारा अडवाणी, इस फिल्म ने बदला सबकुछ

फ्लॉप अक्षय कुमार वापसी को तैयार, इन 10 दमदार फिल्मों से मचाएंगे तहलका

बॉलीवुड ने पाकिस्तान से चुराए ये 15 पॉपुलर सॉन्ग, कई कर देंगे हैरान

Satyaprem Ki Katha से शुरू होगा रोमांटिक सीजन, लिस्ट में ये फिल्में भी