कियारा अडवाणी ने हिंदी-तेलुगु दोनों फिल्मों में काम किया। उन्होंने 2014 में फिल्म फुगली से डेब्यू किया था।
Image credits: instagram
Hindi
धोनी की बायोपिक में थी कियारा अडवाणी
2016 में कियारा अडवाणी ने क्रिकेटर एमएस धोनी की फिल्म M.S. Dhoni: The Untold Story में काम किया था।
Image credits: kiara advani instagram
Hindi
खास नहीं रहे कियारा अडवाणी के वो 3 साल
2017 से 2019 तक कियारा अडवाणी के लिए खास नहीं रहे। उनकी फिल्म मशीन, कलंक खास कमाल नहीं कर पाई। कियारा लगातार फ्लॉप होती रही।
Image credits: kiara advani instagram
Hindi
कबीर सिंह ने पलटा कियारा अडवाणी का गेम
2019 में आई कियारा अडवाणी की फिल्म कबीर सिंह ने उनकी किस्मत पलटकर रख थी। इस फिल्म से वह लाइमलाइट में आ गई।
Image credits: kiara advani instagram
Hindi
Flop से Hit हुई कियारा अडवाणी
शाहिद कपूर के साथ वाली कबीर सिंह ने उनकी पूरी किस्मत पलटकर रख दी। रातोंरात कियारा इंडस्ट्री पर छा गई और उन्हें बिग बजट फिल्मों के ऑफर मिलने लगे।
Image credits: kiara advani instagram
Hindi
शेरशाह ने बनाया कियारा अडवाणी को सुपरहिट
2021 में आई फिल्म शेरशाह वैसे तो ओटीटी पर रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ वाली इस फिल्म ने कियारा के करियर को पुश किया।
Image credits: kiara advani instagram
Hindi
लगातार हिट कियारा अडवाणी
शेरशाह के बाद कियारा अडवाणी लगातार हिट रही। उनकी फिल्म भूल भुलैया 2 ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसके बाद जुग जुग जियो भी हिट रही।
Image credits: kiara advani instagram
Hindi
कियारा अडवाणी की अपकमिंग फिल्में
कियारा अडवाणी की अपकमिंग फिल्में सत्यप्रेम की कथा और गेम चेंजर है। सत्यप्रेम की कथा 29 जून को रिलीज हो रही है।
Image credits: kiara advani instagram
Hindi
कार्तिक आर्यन के साथ कियारा अडवाणी
भूल भुलैया 2 के बाद कियारा अडवाणी एक बार फिर कार्तिक आर्यन के साथ सत्यप्रेम की कथा में नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि यह फिल्म भी हिट रहेंगी।