Athiya Shetty नेे फ्लान्ट किया Baby Bump, गोद में सोते रहे KL राहुल
Bollywood Mar 13 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:@Athiya Shetty
Hindi
अथिया राहुल एंजॉय कर रहे प्रेगनेंसी
अथिया शेट्टी ने पति केएल राहुल के साथ नई तस्वीरों की एक सीरीज में अपना बेबी बंप फ्लान्ट किया है। टीम इंडिया के विकेट कीपर बल्लेबाज उन्हें मुस्कुराते हुए गले लगा रहे हैं।
Image credits: @Athiya Shetty
Hindi
अधिया ने किया फुल एंजॉयमेंट
अथिया ने एक गार्डन में डिफरेंट लुक में भी फोटो शूट कराया है।
Image credits: @Athiya Shetty
Hindi
नेचर के करीब अथिया शेट्टी
एक तस्वीर में अथिया सुबह सनबॉथ करती हुई दिखाई दे रही थीं, उन्होंने एक ओवरसाइज़ सफ़ेद शर्ट पहनी हुई थी। कैप्शन में लिखा था, “ओह, बेबी!
Image credits: @Athiya Shetty
Hindi
रोमांटिक अंदाज में दिखा कपल
अथिया ने लाइट यलो कलर का आउटफिट पहना था, वहीं राहुल ने व्हाइट टी-शर्ट और जींस पहनी थी। एक्ट्रेस अपने पति केएल राहुल के माथे पर किस करती हुई दिखाई दे रही है।
Image credits: @Athiya Shetty
Hindi
अथिया ने राहुल को किया फुुल सपोर्ट
अथिया बीते दिनों दुबई में मौजूद थीं, उन्होंने KL राहुल के लिए चीयर किया था। राहुल ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
Image credits: @Athiya Shetty
Hindi
रोमांटिक मूड में दिख रहे के एल राहुल
अथिया शेट्टी ने पति केएल राहुल के साथ नई तस्वीरों की एक सीरीज में अपना बेबी बंप फ्लान्ट किया है। टीम इंडिया के विकेट कीपर बल्लेबाज उन्हें मुस्कुराते हुए उन्हें गले लगा रहे हैं।
Image credits: @Athiya Shetty
Hindi
बॉलीवुड सेलेब्रिटी ने दी बधाइयां
कियारा आडवाणी, जिन्होंने कुछ हफ़्ते पहले अपनी प्रेगनेंसी का ऐलान किया था। उन्होंने रेड हार्ट दिल के इमोटिकॉन्स के साथ कॉमेन्ट किया। शोभिता धुलिपाला ने लिखा, “My eyes… My heart…”
Image credits: @Athiya Shetty
Hindi
सेलेब्स ने कपल को दी शुभकामनाएं
तस्वीरों पर रिएक्ट करते हुए, इस जोड़े को कई सेलिब्रिटी फ्रेंडस ने शुभकामनाएं दीं हैं । अनन्या पांडे ने कॉमेन्ट किया ““I’m so ready for thjs baby!!!”!!”
Image credits: @Athiya Shetty
Hindi
अथिया ने पति केएल राहुल के साथ वीडियो शेयर किया है।