एक्ट्रेस आयशा टाकिया ने सोशल मीडिया के जरिए उन ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है, जो उन्हें हालिया अपीयरेंस के बाद उनके लुक को लेकर ट्रोल कर रहे थे।
आयशा ने लिखा है, "बताना जरूरी है। दो दिन पहले गोवा गई थी। मेरी फैमिली में मेडिकल इमरजेंसी थी। मेरी बहन अस्पताल में है।"
बकौल आयशा, "मुझे याद है कि पैपराजी ने मुझे रोका।उड़ान भरने से पहले कुछ सेकंड्स के लिए मैंने उन्हें पोज दिया। पता चला कि मेरे लुक की आलोचना के अलावा देशभर में कोई मुद्दा ही नहीं है।"
आयशा ने आगे लिखा, "इसे लेकर हास्यास्पद राय की बाढ़ आ गई कि मुझे कैसा दिखना चाहिए, कैसा नहीं? मुझे बख्श दो यार! जैसा कि लोग कह रहे हैं, मेरी फिल्म या वापसी में दिलचस्पी नहीं है।"
बकौल आयशा, "मैं खुशहाल जिंदगी जी रही हूं। मुझे सुर्खियां नहीं चाहिए। मुझे वापसी में दिलचस्पी नहीं। मैं फिल्म में काम नहीं करना चाहती थी। इसलिए चिल करो। प्लीज मेरी परवाह मत करो।"
आयशा ने लिखा है, "जिस लड़की को ज्यादातर टीनऐज में देखा गया हो, 15 साल बाद भी उससे वैसी ही दिखने की उम्मीद...ये लोग कितने हकीकत से परे और हास्यास्पद हैं।"
आयशा लिखती हैं, "अच्छा दिखने वाली महिलाओं को अलग करने की बजाय अपने करने लायक अच्छी चीजें ढूंढें। मुझे खूबसूरत जिंदगी मिली है और आपकी राय की जरूरत नहीं है।"
बकौल आयशा, "मैं आपकी सारी घटिया एनर्जी वापस भेज रही हूं। बेहतर करो, शौक पालो, मजेदार खाना खाओ, दोस्तों से बात करो और मुस्कराओ..."
आयशा टाकिया ने अंत में लिखा है, "कुछ भी करो,ताकि इतना दुखी ना रहो कि एक ख़ूबसूरत महिला को यह बताने की जरूरत पड़े कि वह वैसी नहीं दिख रही, जैसी आप चाहते हैं।"
आयशा टाकिया को 'टार्जन : द वंडर कार', 'दिल मांगे मोर' 'वांटेड', 'सलाम-ए-इश्क' और 'पाठशाला' जैसी फिल्मों में देखा गया था। उनकी पिछली फिल्म 'मोड़' 2011 में रिलीज हुई थी।
आयशा टाकिया ने 23 साल की उम्र में 1 मार्च 2009 को समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी से शादी की। 2013 में उनके बेटे का जन्म हुआ।