Hindi

फिल्मों में नहीं लौटना चाहती यह एक्ट्रेस, लुक का मजाक उड़ा तो भड़क गई

Hindi

ट्रोल करने वालों पर भड़कीं आयशा टाकिया

एक्ट्रेस आयशा टाकिया ने सोशल मीडिया के जरिए उन ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है, जो उन्हें हालिया अपीयरेंस के बाद उनके लुक को लेकर ट्रोल कर रहे थे।

Image credits: Socialk Mediia
Hindi

आयशा टाकिया ने बताई अपीयरेंस की वजह

आयशा ने लिखा है, "बताना जरूरी है। दो दिन पहले गोवा गई थी। मेरी फैमिली में मेडिकल इमरजेंसी थी। मेरी बहन अस्पताल में है।"

Image credits: Socialk Mediia
Hindi

'पैपराजी ने रोका तो सेकंड्स के लिए पोज दिया'

बकौल आयशा, "मुझे याद है कि पैपराजी ने मुझे रोका।उड़ान भरने से पहले कुछ सेकंड्स के लिए मैंने उन्हें पोज दिया। पता चला कि मेरे लुक की आलोचना के अलावा देशभर में कोई मुद्दा ही नहीं है।"

Image credits: Socialk Mediia
Hindi

आयशा टाकिया ने किया ट्रोल्स का जिक्र

आयशा ने आगे लिखा, "इसे लेकर हास्यास्पद राय की बाढ़ आ गई कि मुझे कैसा दिखना चाहिए, कैसा नहीं? मुझे बख्श दो यार! जैसा कि लोग कह रहे हैं, मेरी फिल्म या वापसी में दिलचस्पी नहीं है।"

Image credits: Socialk Mediia
Hindi

खुशहाल जिंदगी जी रहीं आयशा टाकिया

बकौल आयशा, "मैं खुशहाल जिंदगी जी रही हूं। मुझे सुर्खियां नहीं चाहिए। मुझे वापसी में दिलचस्पी नहीं। मैं  फिल्म में काम नहीं करना चाहती थी। इसलिए चिल करो। प्लीज मेरी परवाह मत करो।"

Image credits: Socialk Mediia
Hindi

अपने लुक को लेकर क्या बोलीं आयशा टाकिया

आयशा ने लिखा है, "जिस लड़की को ज्यादातर टीनऐज में देखा गया हो, 15 साल बाद भी उससे वैसी ही दिखने की उम्मीद...ये लोग कितने हकीकत से परे और हास्यास्पद हैं।"

Image credits: Socialk Mediia
Hindi

मुझे आपकी राय नहीं चाहिए : आयशा टाकिया

आयशा लिखती हैं, "अच्छा दिखने वाली महिलाओं को अलग करने की बजाय अपने करने लायक अच्छी चीजें ढूंढें। मुझे खूबसूरत जिंदगी मिली है और आपकी राय की जरूरत नहीं है।"

Image credits: Socialk Mediia
Hindi

आयशा ने लिखा- आपकी घटिया एनर्जी वापस भेज रही हूं

बकौल आयशा, "मैं आपकी सारी घटिया एनर्जी वापस भेज रही हूं। बेहतर करो, शौक पालो, मजेदार खाना खाओ, दोस्तों से बात करो और मुस्कराओ..."

Image credits: Socialk Mediia
Hindi

आयशा टाकिया ने अंत में क्या लिखा

आयशा टाकिया ने अंत में लिखा है, "कुछ भी करो,ताकि इतना दुखी ना रहो कि एक ख़ूबसूरत महिला को यह बताने की जरूरत पड़े कि वह वैसी नहीं दिख रही, जैसी आप चाहते हैं।"

Image credits: Socialk Mediia
Hindi

इन फिल्मों में नज़र आ चुकीं आयशा टाकिया

आयशा टाकिया को 'टार्जन : द वंडर कार', 'दिल मांगे मोर' 'वांटेड', 'सलाम-ए-इश्क' और 'पाठशाला' जैसी फिल्मों में देखा गया था। उनकी पिछली फिल्म 'मोड़' 2011 में रिलीज हुई थी।

Image credits: Socialk Mediia
Hindi

पॉलिटिशियन के बेटे से हुई आयशा टाकिया की शादी

आयशा टाकिया ने 23 साल की उम्र में 1 मार्च 2009 को समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी से शादी की। 2013 में उनके बेटे का जन्म हुआ।

Image credits: Socialk Mediia

रकुल प्रीत-जैकी की शादी में मिलेगा ऐसा खाना, टाइट रहेगी सिक्योरिटी

विदेश में दीपिका पादुकोण का देसी तड़का,छाया शिमरी साड़ी संग बैकलेस लुक

कौन है ये विलेन, Aamir की Lahore 1947 में करेगा Sunny Deol से मुकाबला

बॉलीवुड स्टार्स के बेडरूम सीक्रेट्स, फेवरेट सेक्स पॉजिशन तक बता डाली