Hindi

वो TV स्टार, जो मूवीज में हीरो बन चमका, 2 बार लड़की बन HIT करा दी फिल्म

Hindi

40 साल के हुए आयुष्मान खुराना

14 सितम्बर 1984 को चंडीगढ़ में जन्मे आयुष्मान खुराना 40 साल के हो गए हैं। पहले उनका नाम निशांत खुराना रखा गया था। जब वे तीन साल के थे, तब उनके पैरेंट्स ने उनका नाम बदल दिया था।

Image credits: Instagram
Hindi

एक्टर बनने से पहले क्या करते थे आयुष्मान खुराना

आयुष्मान ने पत्रकारिता में पोस्ट ग्रैजुएशन किया। एक्टर बनने से पहले वे दिल्ली में बिग FM के लिए काम करते थे। वहां उन्होंने बिग चाय : मान ना मान मैं तेरा आयुष्मान शो होस्ट किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

रेडियो से टीवी पर हुई थी आयुष्मान खुराना की एंट्री

2004 में आयुष्मान ने 'MTV रोडीज' में हिस्सा लिया और इसके विजेता बने। बाद में उन्होंने 'क़यामत', 'MTV वॉशप : द वॉयस ऑफ़ यंगिस्तान', 'MTV फूली फालतू मूवी-चेक दे इंडिया' जैसे शो किए।

Image credits: Social Media
Hindi

इन टीवी शोज में भी नज़र आए आयुष्मान खुराना

आयुष्मान ने 'एक थी राजकुमारी' जैसे शो में एक्टिंग की तो वहीं, 'इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 1 और 2', 'रॉक ऑन विद MTV सीजन 1 और 2' और 'जस्ट डांस' जैसे शो के एंकर के तौर पर भी दिखे।

Image credits: Social Media
Hindi

HIT फिल्म से हुआ था आयुष्मान खुराना का डेब्यू

आयुष्मान खुराना ने 2012 में 'विक्की डोनर' से बॉलीवुड डेब्यू किया, जो हिट रही। हालांकि, इसके बाद उनकी तीन फ़िल्में 'नौटंकी साला', 'बेवकूफियां' और 'हवाईजादा' कमाल नहीं दिखा सकीं।

Image credits: Social Media
Hindi

2015 में हुई आयुष्मान खुराना की शानदार वापसी

आयुष्मान ने 2015 में हिट फिल्म 'दम लगा के हईशा' से शानदार वापसी की और फ्लॉप 'मेरी प्यारी बिन्दू' को छोड़ 2019 तक उनकी हर फिल्म को दर्शकों को खूब पसंद किया।

Image credits: Social Media
Hindi

दो बार लड़की बन फिल्म हिट करा चुके आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना 2019 में सुपरहिट 'ड्रीम गर्ल' और 2023 में इसके हिट सीक्वल 'ड्रीम गर्ल 2' में नज़र आए। दोनों ही फिल्मों में वे लड़की बन दर्शकों को हंसाते नज़र आए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फ़िल्में

आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्मों में 'बॉर्डर 2', 'वैम्पायर्स ऑफ़ विजयनगर' और 'थांबा' शामिल हैं। उनकी ये सभी फिल्में 2025 और 2026 में रिलीज होंगी।

Image credits: Social Media

वो 8 फ़िल्में, जिनके लंबे-लंबे नाम शुद्ध हिंदी में, पढ़ कर आ जाएगा मजा

बदकिस्मत Star जो है 1200Cr का मालिक, पर बच्चों को नहीं दे पाएगा 1रुपया

Tripti dimri की 7 धांसू अपकमिंग फिल्में, इन 6 STARS के साथ आएंगी नजर

पापा से मलाइका अरोड़ा की आखिरी मुलाकात की PHOTOS आई सामने, साथ थी बहन