बदकिस्मत Star जो है 1200Cr का मालिक, पर बच्चों को नहीं दे पाएगा 1रुपया
Hindi

बदकिस्मत Star जो है 1200Cr का मालिक, पर बच्चों को नहीं दे पाएगा 1रुपया

साउथ में सैफ अली खान का जलवा
Hindi

साउथ में सैफ अली खान का जलवा

सैफ अली खान बॉलीवुड के साथ अब साउथ में भी अपनी जलवा दिखाने को तैयार है। वे फिल्म देवरा ने साउथ में डेब्यू कर रहे हैं।

Image credits: instagram
जूनियर एनटीआर फिल्म है देवरा
Hindi

जूनियर एनटीआर फिल्म है देवरा

जिस फिल्म से सैफ अली खान साउथ डेब्यू कर रहे हैं यानी देवरा, उसके लीड हीरो सुपरस्टार जूनियर एनटीआर है। वहीं लीड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर है। फिल्म 27 सितंबर को रिलीज होगी।

Image credits: instagram
सैफ अली खान की प्रॉपर्टी
Hindi

सैफ अली खान की प्रॉपर्टी

बात सैफ अली खान की प्रॉपर्टी की करें तो खबरों के हिसाब से वे 1200 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। लेकिन सैफ अपनी प्रॉपर्टी में से एक रुपया भी अपने बच्चों के नाम नहीं कर पाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

कहां-कहां है सैफ अली खान की प्रपॉर्टी

आपको बता दें कि सैफ अली खान का हरियाणा के पटौदी में एक 150 कमरों वाला पैलेस हैं। इसके अलावा उनकी प्रॉपर्टी भोपाल में भी है। सैफ को यह प्रॉपर्टी अपने पिता से मिली है।

Image credits: instagram
Hindi

कोई नहीं जमा पाएगा सैफ की प्रॉपर्टी पर हक

रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान की संपत्ति भारत सरकार के एनिमी डिस्प्यूट एक्ट के तहत आती है। इसके हिसाब से कोई भी इस प्रॉपर्टी पर अपना हक नहीं जमा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

सैफ अली खान की प्रॉपर्टी को लेकर विवाद

सैफ अली खान के परदादा हमीदुल्लाह खान ने कोई वसीयत नहीं बनाई थी। यहीं कारण है कि अगर कोई इसपर दावा करता है तो पाकिस्तान में रहने वाला उनका परिवार विवाद खड़ा कर सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

सैफ अली खान की बदकिस्मती

इसे सैफ अली खान की बदकिस्मती ही कहेंगे कि करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक होने के बाद भी वे इसे अपने बच्चों के नाम नहीं कर पाएंगे। सैफ के 4 बच्चे हैं सारा, इब्राहिम, तैमूर और जेह।

Image credits: instagram
Hindi

सैफ अली खान का करियर

सैफ अली खान ने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1993 में आई फिल्म परंपरा से की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। उन्होंने आशिक आवारा, हम तुम, रेस, रेस 2, लव आजकल सहित कई मूवीज की हैं।

Image credits: instagram

Tripti dimri की 7 धांसू अपकमिंग फिल्में, इन 6 STARS के साथ आएंगी नजर

पापा से मलाइका अरोड़ा की आखिरी मुलाकात की PHOTOS आई सामने, साथ थी बहन

इस आलीशान घर में रहते हैं Ayushmann Khurrana, देखें INSIDE PHOTOS

वह फिल्म जो रिलीज के 26 हफ्ते बाद हुई थी बैन, फिर से करनी पड़ी थी शूट