सैफ अली खान बॉलीवुड के साथ अब साउथ में भी अपनी जलवा दिखाने को तैयार है। वे फिल्म देवरा ने साउथ में डेब्यू कर रहे हैं।
जिस फिल्म से सैफ अली खान साउथ डेब्यू कर रहे हैं यानी देवरा, उसके लीड हीरो सुपरस्टार जूनियर एनटीआर है। वहीं लीड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर है। फिल्म 27 सितंबर को रिलीज होगी।
बात सैफ अली खान की प्रॉपर्टी की करें तो खबरों के हिसाब से वे 1200 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। लेकिन सैफ अपनी प्रॉपर्टी में से एक रुपया भी अपने बच्चों के नाम नहीं कर पाएंगे।
आपको बता दें कि सैफ अली खान का हरियाणा के पटौदी में एक 150 कमरों वाला पैलेस हैं। इसके अलावा उनकी प्रॉपर्टी भोपाल में भी है। सैफ को यह प्रॉपर्टी अपने पिता से मिली है।
रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान की संपत्ति भारत सरकार के एनिमी डिस्प्यूट एक्ट के तहत आती है। इसके हिसाब से कोई भी इस प्रॉपर्टी पर अपना हक नहीं जमा सकता है।
सैफ अली खान के परदादा हमीदुल्लाह खान ने कोई वसीयत नहीं बनाई थी। यहीं कारण है कि अगर कोई इसपर दावा करता है तो पाकिस्तान में रहने वाला उनका परिवार विवाद खड़ा कर सकता है।
इसे सैफ अली खान की बदकिस्मती ही कहेंगे कि करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक होने के बाद भी वे इसे अपने बच्चों के नाम नहीं कर पाएंगे। सैफ के 4 बच्चे हैं सारा, इब्राहिम, तैमूर और जेह।
सैफ अली खान ने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1993 में आई फिल्म परंपरा से की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। उन्होंने आशिक आवारा, हम तुम, रेस, रेस 2, लव आजकल सहित कई मूवीज की हैं।