Hindi

वह फिल्म जो रिलीज के 26 हफ्ते बाद हुई थी बैन, फिर से करनी पड़ी थी शूट

Hindi

गुलजार की वह फिल्म, जिसे झेलना पड़ा बैन का सामना

1975 में बतौर डायरेक्टर गुलजार ने 'आंधी' नाम से फिल्म बनाई थी। इस फिल्म पर उस वक्त ऐसा विवाद छिड़ा था कि रिलीज के बाद इसे सिनेमाघरों से हटाकर बैन कर दिया गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

26 हफ्ते तक थिएटर्स में चलती रही थी आंधी

संजीव कुमार और सुचित्रा सेन जैसे कलाकारों से सजी 'आंधी' 13 फ़रवरी 1975 को रिलीज हुई थी और 26 हफ्ते तक थिएटर्स में चलती रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

रिलीज के साथ ही 'आंधी' पर शुरू हो गया था विवाद

फिल्म की रिलीज के बाद कयास लगाए जाने लगे कि यह तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जिंदगी पर आधारित है। क्योंकि सुचित्रा सेन के किरदार का लुक इंदिरा गांधी से काफी मिलता-जुलता था।

Image credits: Social Media
Hindi

इंदिरा गांधी का नाम लेकर प्रमोट की गई थी आंधी

फिल्म के पोस्टर्स पर ‘आपकी प्रधानमंत्री को पर्दे पर देखें।’, 'आज़ादी के बाद एक महान महिला राजनेता की कहानी।' जैसी लाइन्स का इस्तेमाल किया गया, जिनकी वजह से फिल्म और विवाद में घिरी।

Image credits: Social Media
Hindi

शुरुआत में सरकार ने ही खुद दी थी रिलीज की मंजूरी

तत्कालीन सूचना एवं प्रसारण मंत्री इंद्रकुमार गुजराल और उनके दो स्टाफ मेंबर्स ने फिल्म देखकर इसे रिलीज की अनुमति दी थी। लेकिन रिलीज के बाद इस फिल्म पर जमकर हंगामा हुआ।

Image credits: Social Media
Hindi

इंदिरा गांधी से कैसे मिलता-जुलता था सुचित्रा सेन का किरदार

फिल्म में सुचित्रा सेन का किरदार आरती देवी इंदिरा गांधी की तरह साड़ी पहने और अपने बालों में सफ़ेद लकीरों के साथ देखा गया। आरती देवी के तौर तरीके पूरी तरह इंदिरा गांधी जैसे बताए गए।

Image credits: Social Media
Hindi

चुनाव में इस्तेमाल किए गए 'आंधी' के सीन

जून 1975 में गुजरात के विधानसभा चुनाव के दौरान विपक्षी नेताओं ने 'आंधी' के सीन दिखाए, जिनमें आरती देवी को शराब और सिगरेट पीते दिखाया गया था। इससे फिल्म को और पॉपुलैरिटी मिली।

Image credits: Social Media
Hindi

एग्जीबिटर्स ने फिल्म की पॉपुलैरिटी को भुनाया

फिल्म को मिल रही पॉपुलैरिटी को एग्जीबिटर्स ने भुनाया और इसे 'आंधी में इंदिरा गांधी को देखें' जैसी लाइन से प्रमोट किया। अब तक फिल्म पूरी तरह विवाद में घिर चुकी थी।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर सरकार ने 'आंधी' को बैन कर दिया

जून 1975 में इंदिरा सरकार ने देश में आपातकाल घोषित किया और 12 जुलाई 1975 को 26 हफ्ते से चल रही आंधी को बैन कर दिया गया।उस वक्त अखबारों ने हेडलाइन थी 'आंधी की स्क्रीनिंग बैन।'

Image credits: Social Media
Hindi

मॉस्को इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में दिखाई जाने वाली थी 'आंधी'

गुलजार 'आंधी' को ले मॉस्को इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल गए थे। पर प्रीमियर से पहले खबर मिली कि यह बैन हो गई है। उन्हें फिल्म के पोस्टर हटाने और प्रिंट वापस भेजने के निर्देश दिए गए।

Image credits: Social Media
Hindi

बैन के बाद 'आंधी' का कुछ पोर्शन फिर से शूट हुआ

दिसंबर 1975 में जिस वक्त गुलजार की 'मौसम' रिलीज हुई, उस वक्त 'आंधी' का कुछ पोर्शन फिल्म से शूट हो रहा था। इसमें आरती देवी का शराब पीने वाला विवादित सीन भी शामिल था।

Image credits: Social Media
Hindi

'आंधी' इंदिरा गांधी की बायोपिक नहीं थी?

फिल्म में साफ़ किया गया कि यह इंदिरा गांधी की बायोपिक नहीं थी। इसके लिए आरती देवी को इंदिरा गांधी के फ्रेम की ओर देखते यह कहते दिखाया गया कि वह इंदिरा गांधी जैसी बनना चाहती है।

Image credits: Social Media
Hindi

1977 में फिर से रिलीज की गई थी 'आंधी'

1977 में इंदिरा गांधी चुनाव हारीं और जनता पार्टी की सरकार आई, तब 'आंधी' फिर से रिलीज की गई और यह TV पर भी दिखाई गई। 'आंधी' सुचित्रा सेन की सबसे सफल, लेकिन आखिरी बॉलीवुड फिल्म थी।

Image credits: Social Media

सदमे में मलाइका, मिलने पहुंचे सलमान,आधी रात तक साथ रहा पूरा खान परिवार

प्यार-धोखा-तलाक और फिर भयानक हादसा, डराने वाली है इस हीरोइन की कहानी

मरने से पहले मलाइका के पापा ने क्यों बंद किया फोन, क्या ये थी वजह?

मलाइका अरोड़ा ने खोया पिता, सपोर्ट में खड़ा हुआ सलमान का पूरा परिवार