प्यार-धोखा-तलाक और फिर भयानक हादसा, डराने वाली है इस हीरोइन की कहानी
Hindi

प्यार-धोखा-तलाक और फिर भयानक हादसा, डराने वाली है इस हीरोइन की कहानी

हिट फिल्म से किया महिमा चौधरी ने डेब्यू
Hindi

हिट फिल्म से किया महिमा चौधरी ने डेब्यू

महिमा चौधरी ने शाहरुख खान के साथ हिट फिल्म परदेश से डेब्यू किया था। इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था। उन्हें फिल्मों के ऑफर्स मिलना शुरू हो गए थे।

Image credits: instagram
खास नहीं रहा महिमा चौधरी का करियर
Hindi

खास नहीं रहा महिमा चौधरी का करियर

महिमा चौधरी के फिल्मी करियर की बात करें तो वो खास नहीं रहा। परदेश के अलावा उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई।

Image credits: instagram
महिमा चौधरी की पर्सनल लाइफ
Hindi

महिमा चौधरी की पर्सनल लाइफ

महिमा चौधरी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही। अफेयर, धोखा, शादी और फिर तलाक, बहुत उथल-पुथल रही महिमा की लाइफ।

Image credits: instagram
Hindi

महिमा चौधरी का टेनिस प्लेयर से अफेयर

महिमा चौधरी का अफेयर टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस से रहा। हालांकि, 6 साल डेटिंग और लिव-इन में रहने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया।

Image credits: instagram
Hindi

महिमा चौधरी की शादी

लिएंडर पेस से ब्रेकअप के बाद महिमा चौधरी ने 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी की। हालांकि, उनकी शादी भी ज्यादा नहीं चली। रोज-रोज के झगड़े के बाद आखिरकार दोनों का तलाक हो गया।

Image credits: instagram
Hindi

महिमा चौधरी का भयानक एक्सीडेंट

1999 में महिमा चौधरी जब फिल्म दिल क्या करें की शूटिंग पर जा रहीं थीं, तो उनका एक्सीडेंट हो गया था। ये एक्सीडेंट इतना भयानक था कि महिमा के चेहरे में हजारों कांच के टुकड़े घुस गए थे।

Image credits: instagram
Hindi

खराब हो गया था महिमा चौधरी का चेहरा

महिमा चौधरा ने बताया था- 1 ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मारी थी। एक्सीडेंट में कोई हड्डी नहीं टूटी थी पर हजारों कांच के टुकड़े चेहरे में घुस गए थे, जिससे चेहरा खराब हो गया था।

Image credits: instagram
Hindi

सालों लगे महिमा चौधरी को ठीक होने में

एक्सीडेंट के बाद महिमा चौधरी को ठीक होने में सालों लगे। इस दौरान वे घर से बाहर तक नहीं निकली। पूरा करियर चौपट हो गया। उन्होंने 2016 में आई फिल्म डार्क चॉकलेट से कमबैक किया था।

Image credits: instagram
Hindi

महिमा चौधरी का वर्कफ्रंट

महिमा चौधरी ने परदेस से के बाद दिल क्या करे, धड़कन, खिलाड़ी 420, सैंचविच, दीवाने, लज्जा, कुरुक्षेत्र, दाग और बागबान सहित कई फिल्में की। उनकी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी है।

Image credits: instagram

मरने से पहले मलाइका के पापा ने क्यों बंद किया फोन, क्या ये थी वजह?

मलाइका अरोड़ा ने खोया पिता, सपोर्ट में खड़ा हुआ सलमान का पूरा परिवार

राजकुमार राव इन 4 अपकमिंग फिल्मों से BO पर मचाएंगे कोहराम, जानें डीटेल

Malaika Arora के पिता को अंतिम विदाई, PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा