महिमा चौधरी ने शाहरुख खान के साथ हिट फिल्म परदेश से डेब्यू किया था। इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था। उन्हें फिल्मों के ऑफर्स मिलना शुरू हो गए थे।
महिमा चौधरी के फिल्मी करियर की बात करें तो वो खास नहीं रहा। परदेश के अलावा उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई।
महिमा चौधरी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही। अफेयर, धोखा, शादी और फिर तलाक, बहुत उथल-पुथल रही महिमा की लाइफ।
महिमा चौधरी का अफेयर टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस से रहा। हालांकि, 6 साल डेटिंग और लिव-इन में रहने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया।
लिएंडर पेस से ब्रेकअप के बाद महिमा चौधरी ने 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी की। हालांकि, उनकी शादी भी ज्यादा नहीं चली। रोज-रोज के झगड़े के बाद आखिरकार दोनों का तलाक हो गया।
1999 में महिमा चौधरी जब फिल्म दिल क्या करें की शूटिंग पर जा रहीं थीं, तो उनका एक्सीडेंट हो गया था। ये एक्सीडेंट इतना भयानक था कि महिमा के चेहरे में हजारों कांच के टुकड़े घुस गए थे।
महिमा चौधरा ने बताया था- 1 ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मारी थी। एक्सीडेंट में कोई हड्डी नहीं टूटी थी पर हजारों कांच के टुकड़े चेहरे में घुस गए थे, जिससे चेहरा खराब हो गया था।
एक्सीडेंट के बाद महिमा चौधरी को ठीक होने में सालों लगे। इस दौरान वे घर से बाहर तक नहीं निकली। पूरा करियर चौपट हो गया। उन्होंने 2016 में आई फिल्म डार्क चॉकलेट से कमबैक किया था।
महिमा चौधरी ने परदेस से के बाद दिल क्या करे, धड़कन, खिलाड़ी 420, सैंचविच, दीवाने, लज्जा, कुरुक्षेत्र, दाग और बागबान सहित कई फिल्में की। उनकी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी है।