मरने से पहले मलाइका के पापा ने क्यों बंद किया फोन, क्या ये थी वजह?
Bollywood Sep 13 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Social Media
Hindi
मलाइका अरोड़ा के पापा ने 11 सितंबर को खुदकुशी कर ली
मलाइका अरोड़ा के पापा अनिल मेहता ने घर की 11वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। उनका अंतिम संस्कार 12 सितंबर को हुआ।
Image credits: Social Media
Hindi
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आई मौत की वजह
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला है कि अनिल मेहता की मौत उनके शरीर में आईं गंभीर चोटों की वजह से हुई है।
Image credits: Social Media
Hindi
मरने से पहले अनिल मेहता ने दोनों बेटियों से की थी फोन पर बात
मरने से पहले अनिल मेहता ने अपनी दोनों बेटियों मलाइका और अमृता अरोड़ा से फोन पर बात की थी। हालांकि, इसके बाद उन्होंने मोबाइल ऑफ कर लिया था।
Image credits: Social Media
Hindi
खुदकुशी से पहले काफी असहज थे अनिल मेहता
मलाइका-अमृता के अलावा पुलिस ने उनकी मां के बयान दर्ज किए हैं, जिसमें पता चला है कि खुदकुशी से पहले अनिल मेहता काफी परेशान थे।
Image credits: Social Media
Hindi
सवाल है कि बेटियों से बात के बाद क्यों बंद किया मोबाइल?
11 सितंबर को आत्महत्या करने से पहले अनिल मेहता ने अमृता और मलाइका से फोन पर बात की। लेकिन सवाल है कि थोड़ी ही देर में आखिर अपना फोन क्यों बंद कर लिया था?
Image credits: Social Media
Hindi
खुद को बेहद थका और बीमार महसूस कर रहे थे मलाइका के पापा
मलाइका और अमृता के मुताबिक, बात करते वक्त पापा काफी परेशान लग रहे थे। उन्होंने हमसे कहा था- मैं खुद को बहुत थका और बीमार महसूस कर रहा हूं। इसके बाद ही उन्होंने फोन बंद कर लिया।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या बीमारी के चलते जिंदगी से तंग आ चुके थे अनिल मेहता
मलाइका-अमृता और उनकी मां के बयानों के आधार पर ये कहा जा रहा है कि अनिल मेहता बीमारी के चलते अपनी जिंदगी से तंग आ चुके थे। शायद इसी वजह से उन्होंने मौत को गले लगा लिया।
Image credits: Social Media
Hindi
मलाइका-अमृता को सलमान की फैमिली ने बधाया ढाढस
बता दें कि मलाइका-अमृता के दुख की घड़ी में अरबाज खान के अलावा अर्जुन कपूर और सलमान खान की पूरी फैमिली ढाढस बंधाते हुए नजर आई।