बॉलीवुड का महा फिसड्डी हीरो, जिसने 10 साल में की 17 फिल्म, HIT सिर्फ 1
Bollywood Sep 12 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
सैफ अली खान की फिल्म देवरा
हाल ही में सैफ अली खान की फिल्म देवरा का ट्रेलर रिवील हुआ, जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला। फिल्म 27 सितंबर को रिलीज हो रही है।
Image credits: instagram
Hindi
सैफ अली खान का बॉलीवुड करियर
सैफ अली खान के बॉलीवुड करियर की बात करें तो ये ठीकठाक ही रहा है। उनकी कुछ गिनी-चुनी फिल्में ही हिट रही।
Image credits: instagram
Hindi
BOX OFFICE पर सैफ अली खान
सैफ अली खान के पिछले 10 साल के करियर की बात करें तो वो महा डिजास्टर रहा है। इस दौरान उन्होंने करीब 17 फिल्मों में काम किया और इनमें से सिर्फ 1 हिट रही।
Image credits: instagram
Hindi
सैफ अली खान की 17 फ्लॉप फिल्में
2014 से 2024 तक की बात करें तो सैफ अली खान ने 17 फिल्में की। इनमें हमशक्ल्स, हैप्पी एंडिंग, रंगून, शेफ, बाजार, लाल कफ्तान, जवानी जानेमन, भूल पुलिस, बंटी और बबली 2 आदि हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सैफ अली खान की तान्हाजी हिट
पिछले 10 साल में सैफ अली खान की 17 फिल्मों में से सिर्फ तान्हाजी हिट रही और बाकी 16 फिल्में सुपरफ्लॉप रही। 2022 में आई नकी विक्रम वेधा और 2024 की आदिपुरुष तो डिजास्टर रही।
Image credits: instagram
Hindi
देवरा से सैफ अली खान का साउथ डेब्यू
जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा से सैफ अली खान साउथ फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म वे खूंखार विलेन का रोल प्ले करेंगे। इसमें जाह्नवी कपूर लीड एक्ट्रेस हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्में
सैफ अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो देवरा के अलावा वे ज्वैल थीफ में नजर आएंगे। फिलहाल फिल्म की शूटिंग जारी है। मूवी 2025 में रिलीज होगी।