Sanju,सलमान ने नहीं, बाबा सिद्दीकी को ये सीनयर एक्टर लेकर आया बॉलीवुड
Bollywood Oct 13 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
बॉलीवुड में खौफ
बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद पॉलिटिक्स एरीना में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी सुई पटक सन्नाटा पसर गया है।
Image credits: social media
Hindi
सलमान, शाहरुख खान, संजय दत्त सबसे करीब
बाबा सिद्दीकी के सबसे करीब संजय दत्त और सलमान खान हैं। ये दोनों हर हाल में बाबा की इफ्तार पार्टी में शामिल होते हैं।
Image credits: social media
Hindi
संजय दत्त के सबसे खास थे बाबा सिद्दीकी
बाबा सिद्दीकी आखिर संजय दत्त के इतने नजदीक कैसे आए, दोनों के बीच इतनी घनिष्ठता कैसे हुई, ये बात लोग जानना चाहते हैं।
Image credits: social media
Hindi
संजय दत्त के पिता सुनील दत्त से रहा खास कनेक्शन
संजय दत्त के पिता सुनील दत्त को बाबा सिद्दीकी राजनीति में अपना गुरू मानते थे, कई रैलियों में वे उनके पीछे झंडा लिए खड़े रहते थे। इसके बाद सुनील दत्त से उनकी नजदीकियां बढ़ी।
Image credits: social media
Hindi
बाबा सिद्दीकी की दत्त हाउस में हुई एंट्री
सुनील दत्त के घर बाबा सिद्दीकी का आना- जाना शुरु हुआ, फिर संजय दत्त के केस और तमाम विवादों में भी बाबा सिद्दीकी ने मदद की। इसके बाद संजय दत्त बाबा के अच्छे फ्रेंड बन गए।
Image credits: social media
Hindi
सलमान खान से बढ़ी नजदीकियां
सलमान खान पूरी फिल्म इंडस्ट्री में संजय दत्त से खासे प्रभावित रहे हैं। दोनों की दोस्ती भी जग जाहिर है। बाबा सिद्दीकी के साथ भी उनकी नजदीकी इसी वजह से बढ़ी।
Image credits: social media
Hindi
एसआरके के करीब आए
संजय दत्त और सलमान खान से दोस्ती के बाद तो बाबा सिद्दीकी का बॉलीवुड के कई कलाकारों के साथ उठना-बैठना शुरु हो गया।
Image credits: social media
Hindi
शाहरुख-सलमान की खत्म कराई दुश्मनी
बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में अब शाहरुख खान भी शामिल होते हैं। बाबा ने ही सलमान के साथ उनकी सुलह कराई थी।