Hindi

Sanju,सलमान ने नहीं, बाबा सिद्दीकी को ये सीनयर एक्टर लेकर आया बॉलीवुड

Hindi

बॉलीवुड में खौफ

बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद पॉलिटिक्स एरीना में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी सुई पटक सन्नाटा पसर गया है।

Image credits: social media
Hindi

सलमान, शाहरुख खान, संजय दत्त सबसे करीब

बाबा सिद्दीकी के सबसे करीब संजय दत्त और सलमान खान हैं। ये दोनों हर हाल में बाबा की इफ्तार पार्टी में शामिल होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

संजय दत्त के सबसे खास थे बाबा सिद्दीकी

बाबा सिद्दीकी आखिर संजय दत्त के इतने नजदीक कैसे आए, दोनों के बीच इतनी घनिष्ठता कैसे हुई, ये बात लोग जानना चाहते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

संजय दत्त के पिता सुनील दत्त से रहा खास कनेक्शन

संजय दत्त के पिता सुनील दत्त को बाबा सिद्दीकी राजनीति में अपना गुरू मानते थे, कई रैलियों में वे उनके पीछे झंडा लिए खड़े रहते थे। इसके बाद सुनील दत्त से उनकी नजदीकियां बढ़ी।

Image credits: social media
Hindi

बाबा सिद्दीकी की दत्त हाउस में हुई एंट्री

सुनील दत्त के घर बाबा सिद्दीकी का आना- जाना शुरु हुआ, फिर संजय दत्त के केस और तमाम विवादों में भी बाबा सिद्दीकी ने मदद की। इसके बाद संजय दत्त बाबा के अच्छे फ्रेंड बन गए।

Image credits: social media
Hindi

सलमान खान से बढ़ी नजदीकियां

सलमान खान पूरी फिल्म इंडस्ट्री में संजय दत्त से खासे प्रभावित रहे हैं। दोनों की दोस्ती भी जग जाहिर है। बाबा सिद्दीकी के साथ भी उनकी नजदीकी इसी वजह से बढ़ी।

Image credits: social media
Hindi

एसआरके के करीब आए

संजय दत्त और सलमान खान से दोस्ती के बाद तो बाबा सिद्दीकी का बॉलीवुड के कई कलाकारों के साथ उठना-बैठना शुरु हो गया।

Image credits: social media
Hindi

शाहरुख-सलमान की खत्म कराई दुश्मनी

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में अब शाहरुख खान भी शामिल होते हैं। बाबा ने ही सलमान के साथ उनकी सुलह कराई थी।

Image credits: social media

इन बॉलीवुड CELEBS से रोशन होती थी Baba Siddiqui की इफ्तार पार्टियां

2013 का वो किस्सा जब बाबा सिद्दीकी को पूरा देश जान गया, वजह थे 2 खान

बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर सुन बॉलीवुड शॉक्ड, कौन-कौन पहुंचा अस्पताल

संजय दत्त की पत्नी पहले थी किसी और की बीवी! क्या है दिलनवाज़ का वह सच?