Hindi

संजय दत्त की पत्नी पहले थी किसी और की बीवी! क्या है दिलनवाज़ का वह सच?

Hindi

चर्चा में संजय दत्त की चौथी शादी

संजय दत्त की चौथी शादी सुर्खियां बटोर रही है। दावा किया जा रहा है कि उन्होंने तीसरी पत्नी मान्यता से फिर से शादी कर ली है। हालांकि, खुद संजू या मान्यता ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

Image credits: Social Media
Hindi

2008 में मान्यता-संजू की पहली शादी हुई

संजय दत्त और मान्यता दत्त ने पहली बार 11 फ़रवरी 2008 को शादी की थी। दोनों ने गोवा में शादी की और फिर आर्य समाज रिवाज से दिलनवाज़ शेख हिंदू मान्यता बन गईं।

Image credits: Social Media
Hindi

मान्यता के दूसरे पति हैं संजय दत्त

संजय दत्त मान्यता के दूसरे पति हैं। मान्यता की पहली शादी मुंबई के एक अंडरट्रायल मेराज रहमान से हुई थी। खुद मेराज संजू की शादी के बाद यह दावा किया था कि वह मान्यता का पति है।

Image credits: Social Media
Hindi

मौलाना ने भी की थी मान्यता- मेराज की शादी की पुष्टि

पुलिस ने मौलाना अब्दुल हसन राही का बयान दर्ज किया था। उन्होंने बताया था 5 अप्रैल 2003 को मान्यता-मेराज की शादी हुई, पर कुछ माह बाद उन्होंने इसे खत्म करने काजी से संपर्क किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

मान्यता ने भी मान ली थी मेराज से शादी की बात

मान्यता ने मौलाना के बयान से सहमत होते हुए माना था कि उनकी शादी मेराज से हुई थी, लेकिन वह उन्हें प्रताड़ित करता था। उन्होंने उसे तलाक के 3 नोटिस भेजे, लेकिन उसने जवाब नहीं दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने ख़त्म की थी मान्यता की पहली शादी

जिस काजी ने मान्यता-मेराज की शादी कराई थी, उसी ने 21 नवम्बर 2003 को मुस्लिम पर्सनल लॉ के तहत इसे ख़त्म करा दिया था। क्योंकि मिराज ने तलाक के 3 नोटिस के बाद भी जवाब नहीं दिया था।

Image credits: Social Media

बीवी की बदनाम फिल्म, जो संजय दत्त ने लाखों खर्च कर मार्केट से गायब की

कौन है बच्चन फैमिली का इकलौता शख्स, जिसे फॉलो करती हैं ऐश्वर्या राय?

अमिताभ बच्चन की 10 सदाबहार फिल्म, चौथी वाली तो TV पर 1000 बार देखी गई

किसने लगाया जया बच्चन को गले और बिगड़ गया अमिताभ की पत्नी का मूड