बांग्लादेश आरक्षण मामले को लेकर चर्चा में है। इसी बीच आपको बताते हैं वो कौन सा बॉलीवुड एक्टर है, जो बांग्लादेश की फिल्मों में काम कर स्टार बन गया। ये और नहीं बल्कि चंकी पांडे है।
कहा जाता है कि बॉलीवुड की फिल्मों में काम नहीं मिला तो चंकी पांडे ने बांग्लादेश की फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। और देखते ही देखते वे सुपरस्टार बन गए।
चंकी पांडे ने बांग्लादेश की जिन फिल्मों में काम किया उनके नाम स्वामी केनो अशमी, मेयेराओ मानुष, प्रेम कोरेची बेश कोरेची, फूल और पत्थर आदि हैं।
चंकी पांडे ने एक इटंरव्यू में बताया था कि बॉलीवुड में एक वक्त ऐसा आया जब उन्हें काम मिलना बंद हो गया। फिर उन्होंने बांग्लादेश जाने की सोची और वहां की फिल्मों में काम किया।
चंकी पांडे ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1987 में फिल्म आग ही आग से की थी। ये मल्टीस्टारर फिल्म थी और हिट रही थी। फिल्म में उनके साथ नीलम लीड एक्ट्रेस थी।
चंकी पांडे ने हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्में दी। उन्होंने मिट्टी और सोना, घर का चिराग, जहरीले, नाकाबंदी, खिलाफ, अपराधी, आंखें, लुटेरे, इंसानियत,कसम सहित कई फिल्मों में काम किया।
चंकी पांडे ने फिल्मों में काम करने के लिए अपना नाम बदला था। वैसे, उनका असली नाम सुयश पांडे हैं। उनके पिता शरद पांडे हार्ट सर्जन और मां स्नेहलता फिजिशियन थीं।
चंकी पांडे के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड-साउथ फिल्मों में काम किया है। वे आखिरी बार लाइगर में नजर आए थे। उनकी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 5 है, जो 2025 में रिलीज होगी।