कौन है वो बॉलीवुड एक्टर जो Bangladesh की सिर्फ 6 फिल्में कर बना STAR
Hindi

कौन है वो बॉलीवुड एक्टर जो Bangladesh की सिर्फ 6 फिल्में कर बना STAR

बॉलीवुड का हीरो चमका बांग्लादेश की फिल्मों में
Hindi

बॉलीवुड का हीरो चमका बांग्लादेश की फिल्मों में

बांग्लादेश आरक्षण मामले को लेकर चर्चा में है। इसी बीच आपको बताते हैं वो कौन सा बॉलीवुड एक्टर है, जो बांग्लादेश की फिल्मों में काम कर स्टार बन गया। ये और नहीं बल्कि चंकी पांडे है।

Image credits: instagram
बांग्लादेश की फिल्मों के स्टार हैं चंकी पांडे
Hindi

बांग्लादेश की फिल्मों के स्टार हैं चंकी पांडे

कहा जाता है कि बॉलीवुड की फिल्मों में काम नहीं मिला तो चंकी पांडे ने बांग्लादेश की फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। और देखते ही देखते वे सुपरस्टार बन गए।

Image credits: instagram
चंकी पांडे की फिल्मों के नाम
Hindi

चंकी पांडे की फिल्मों के नाम

चंकी पांडे ने बांग्लादेश की जिन फिल्मों में काम किया उनके नाम स्वामी केनो अशमी, मेयेराओ मानुष, प्रेम कोरेची बेश कोरेची, फूल और पत्थर आदि हैं।

Image credits: instagram
Hindi

क्यों की चंकी पांडे ने बांग्लादेश की फिल्में

चंकी पांडे ने एक इटंरव्यू में बताया था कि बॉलीवुड में एक वक्त ऐसा आया जब उन्हें काम मिलना बंद हो गया। फिर उन्होंने बांग्लादेश जाने की सोची और वहां की फिल्मों में काम किया। 

Image credits: instagram
Hindi

1987 में किया था चंकी पांडे ने डेब्यू

चंकी पांडे ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1987 में फिल्म आग ही आग से की थी। ये मल्टीस्टारर फिल्म थी और हिट रही थी। फिल्म में उनके साथ नीलम लीड एक्ट्रेस थी।

Image credits: instagram
Hindi

चंकी पांडे की फिल्मों के नाम

चंकी पांडे ने हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्में दी। उन्होंने मिट्टी और सोना, घर का चिराग, जहरीले, नाकाबंदी, खिलाफ, अपराधी, आंखें, लुटेरे, इंसानियत,कसम सहित कई फिल्मों में काम किया।

Image credits: instagram
Hindi

क्या है चंकी पांडे का असली नाम

चंकी पांडे ने फिल्मों में काम करने के लिए अपना नाम बदला था। वैसे, उनका असली नाम सुयश पांडे हैं। उनके पिता शरद पांडे हार्ट सर्जन और मां स्नेहलता फिजिशियन थीं।

Image credits: instagram
Hindi

चंकी पांडे का वर्कफ्रंट

चंकी पांडे के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड-साउथ फिल्मों में काम किया है। वे आखिरी बार लाइगर में नजर आए थे। उनकी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 5 है, जो 2025 में रिलीज होगी।

Image credits: instagram

कौन हैं दिव्या सेठ? जिनकी इकलौती बेटी का 23 की उम्र में हुआ निधन

श्रद्धा कपूर-राहुल मोदी नहीं इन STAR के ब्रेकअप से भी फैंस को लगा सदमा

क्यों Bangladesh में अब तक रिलीज हुई बस 5 हिंदी फिल्में, ये 3 STAR छाए

Ghudchadi Screening: 49 की रवीना टंडन ने ढाया कहर, ये CELEBS भी दिखें